Bihar Development: बिहार में बिछेगा का सड़क का लंबा जाल, इन जिलों को मिलेगा लाभ; जाने सरकार का प्लान

Bihar Development: बिहार में इन दोनों विकास के कार्य तेजी से चल रहे हैं। इसी कड़ी में कई जिलों में नई सड़क का निर्माण भी किया जा रहा है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से नए सड़क बनाने को लेकर मंजूरी भी मिल चुकी है।
यहां पर बनेंगे नेशनल हाईवे
जानकारी के लिए आपको बता दे की साल 2024 में बिहार के कुल तीन नेशनल हाईवे का निर्माण का कार्य शुरू होने वाला है।
- हाजीपुर-बछवारा नेशनल हाईवे 122 बी
- अमदाबाद- मनिहारी नेशनल हाईवे 131 ए
- गया बिहार शरीफ नेशनल हाईवे 120
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज मार्ग मंत्रालय से ऊपर दिए गए लिस्ट में सभी नेशनल हाईवे बनाने को लेकर अनुमति मिल चुकी है। साल 2024 में इसे बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। इन जगहों पर नेशनल हाईवे बनाने को लेकर मांग यहां के निवासियों द्वारा लगातार की जा रही थी।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से मिली अनुमति
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाजीपुर बछवारा नेशनल हाईवे 122बी का दो लेन पर शोल्डर के साथ करीब 624 करोड़ की अनुमति लागत से करीब 30 किलोमीटर लंबाई में निर्माण का कार्य किया जाएगा।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि यह सड़क मेहनत और मोहिउद्दीननगर से होकर गुजरती है। मौजूदा समय में इस सड़क की चौड़ाई बेहद कम है जिससे लोगों के आवागमन में काफी परेशानी होती है।
टेंडर भी हो चुका है जारी
इस प्रोजेक्ट के साथ-साथ बिहार से पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली अमदाबाद- मनिहारी नेशनल हाईवे 131ए का दो लेने करीब 626 करोड रुपए की लागत से करीब 24 किलोमीटर का नया रोड तैयार होगा। एजेंसी के द्वारा सड़क निर्माण को लेकर टेंडर भी जारी कर दिया गया है।
आपको बता दे कि इस मार्ग पर अधिक आवागमन को देखते हुए सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की मांग पिछले कुछ सालों से लगातार हो रही थी। अब मंत्रालय के द्वारा सड़क निर्माण को लेकर मंजूरी दे दी गई है, बहुत जल्द निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़े:Bihar Development: बिहार में बन रहा देश का सबसे लंबा सड़क पुल, जमीन की कीमत सुन हो जाएंगे हैरान