बिहार में मिलेगा मुंबई वाले क्रूज का मजा, घूम सकेंगे पटना और भागलपुर के गंगा घाट; जानिए किराया, रूट और समय सब कुछ

River Cruise in Bihar: अक्सर हम बड़े शहरों में जब घूमने जाते है तो वहां लोग रिवर या समुद्र में क्रूज की यात्रा करना पसंद करते है, भारत में मुंबई शहर का क्रूज काफी पॉपुलर है। लेकिन क्या हो अगर आपको पता चले कि मुंबई वाले क्रूज के सफर का मजा अब आप बिहार में भी ले पाए।
जी हाँ आप सही समझ रहे है, बिहार में भी अब आप मुंबई जैसे क्रूज ट्रिप का लुफ्त उठा पाएंगे। बिहार के पर्यटन विभाग और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के बीच पटना और भागलपुर में जलयान के परिचालन को लेकर समझौता हुआ है।
बिहार में कर सकेंगे क्रूज से यात्रा
इस समझौते के बाद बिहार की राजधानी पटना और भागलपुर के बीच गंगा नदी में लोग क्रूज यात्रा कर एक शानदार और यादगार सफर जी पाएंगे, तो आइए जानते है इस रिवर क्रूज के यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी –
बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार अपने स्तर से लगातार अनेक प्रयास कर रही है, और गंगा नदी में रिवर क्रूज का परिचालन उन्हें प्रयासों में से एक है। इस एमओयू के मुताबिक पटना और भागलपुर में प्रत्येक 300-300 पर्यटकों की क्षमता वाले कुल दो जलयान (रो पैक्स वैसेल) का परिचालन किया जाएगा।
इन जगहों की कराई जाएगी सैर
पहला जलयान पटना में जर्नादन घाट, दीघा, पटना से कंगन घाट, पटना सिटी के बीच चलाया जायेगा तो दूसरा जलयान भागलपुर के कहलगांव, सुल्तानगंज, बटेश्वर स्थान होते हुए विक्रमशिला, (डॉल्फिन सेंचुरी) के बीच संचालित होगा।
ये जलयान करीब 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पटना और भागलपुर के गंगा घाटों की सैर कराएगा, इस ट्रिप के दौरान यात्री पटना के सभी घाटों का परिभ्रमण करते हुए कंगनघाट से गुरु गोबिंद सिंह की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर साहिब भी दर्शन हेतु जा सकेंगे। वहीं भागलपुर में भी गंगा घाटों का सैर करते हुए डॉल्फिन सेंचुरी का परिभ्रमण कर सकेंगे।
जानिए कितना होगा किराया
पर्यटन विभाग के अनुसार, जलयान को शादी-विवाह, मांगलिक कार्यक्रमों व अन्य समारोहों के लिए बुक भी किया जा सकेगा। हालाँकि इसकी बुकिंग के कितना किराया देना होगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। जैसे ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी होगी इसे लेकर जानकारी साझा की जाएगी।
ये भी पढ़ें: पहाड़ियों के बीच स्थित यह है बिहार का सबसे खूबसूरत झील, मानसून में अलग ही दिखता है नजारा