Gold Sales: महंगा होने के बावजूद भी सोने की हुई रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, इस दिवाली 41 टन गोल्ड की हुई बिक्री

record breaking sale of gold, 41 tonnes of gold sold this Diwali

Gold Sales: कहते है की  धनतेरस के दिन सोना और चांदी खरीदना शुभ होता है, शायद यही वजह है कि इस धनतेरस  सोने(गोल्ड)ने अपनी बिक्री की पिछली सारी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस बार 41 टन सोना बिका है बता देगी बिक्री में 20 फ़ीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है, एक्सपर्ट्स की माने तो देश भर में सिर्फ सोने का 30,000 करोड़ का कारोबार हुआ है।

ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने यह जानकारी दी की दिवाली के अवसर पर देश भर में सोने चांदी और अन्य वस्तुओं का लगभग 30000 करोड़ का कारोबार हो चुका है। बता दे कि जहां सोने का सामान 27000 करोड़ का बिका वहीं पर चांदी का कारोबार लगभग 3000 करोड़ का हुआ है।

आपको बता दे कि पिछले साल धनतेरस पर यह  कारोबार 25 हज़ार करोड़ रुपए का रहा था, पिछले साल सोने का दाम 52,000 प्रति 10 ग्राम था। जबकि इस साल सोने के दाम में उछाल देखने को मिली और यह 62 हज़ार प्रति 10 ग्राम है।

बता दे कि इस साल धनतेरस के अवसर पर पूरे देश में लगभग 41 टन सोना और 400 टन चांदी की बिक्री हुई। इसमें गहने और सिक्के की बिक्री  शामिल है। देश में लगभग चार लाख छोटे-बड़े ज्वेलर्स है।

किस्मत हो तो ऐसी! 17 साल की लड़की को मात्र 100 रुपये में मिल गई 50 लाख की कार, जानें कैसे

जिनमें से 1 लाख 50 हज़ार ज्वेलर्स भारतीय मानक ब्यूरो में रजिस्टर्ड ज्वेलर्स है।और 2 लाख 25 हजार छोटे ज्वेलर्स है। यह ज्वेलर्स उन क्षेत्रों में है जहां सरकार के द्वारा अभी  बीआईएस  लागू नहीं किया गया है। आपको बता दे की भारत में हर साल 800 टन सोना और 4000 टन चांदी की विदेश से खरीदी जाती है।

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने बताया कि धनतेरस के दिन लोगों द्वारा लक्ष्मी और गणेश के चांदी की मूर्ति को भारी मात्रा में खरीदा गया, न केवल फिजिकल गोल्ड बल्कि दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान डिजिटल गोल्ड को भी लोगों ने खरीदा और लक्ष्मी जी को अपने घर आमंत्रित किया। इसी के साथ सोने-चांदी के जेवर, वाहन, बर्तन, रसोई के उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं सहित झाड़ू  भी लोगो द्वारा ख़रीदा गया।