7 स्टार होटल जैसी सुविधा वाला भारत का पहला रेलवे स्टेशन, तस्वीरें देखकर हो जाएंगे दंग

kamlapati railway station

Indian Railway Station: हम सभी जानते है कि भारतीय रेलवे दिनों दिन तेजी से आगे बढ़ रही है। हर शहर और हर राज्य में स्टेशनों और ट्रेनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। आने वाले समय में भारत रेल परिवहन में अन्य देशों से श्रेष्ठ होगा।

अब सेमी हाईस्पीड ट्रेनों ने भी लोगों के बीच जगह बना ली है। हालांकि इससे यात्रियों की जेब पर अधिक भार आया है। सफर थोड़ा महंगा जरूर हुआ है, लेकिन जरूरी सुविधाएं मिलने से यात्रा काफी आसान हो गई है।

वही एक निजी सर्वसुविधा युक्त रेलवे स्टेशन जनता के लिए लॉन्च किया गया है। जिसमें पांच सितारा होटल जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध है।यह स्टेशन एक बड़े हवाई अड्डे जैसा दिखता है। यह रेलवे स्टेशन भोपाल के हबीबगंज में स्थित है। जिसे देश के पहले निजी स्टेशन के रूप में जाना जाता है। आइए आपको इस स्टेशन के बारे में बताते हैं।

भारत का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन है ये

यह देश का पहला निजी रेलवे स्टेशन हबीबगंज में स्थित है। जो कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में है। आईआरडीसी के मुताबिक, इस रेलवे स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय निजी भागीदारी की मदद से बनाया गया है। साल 2021 में हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति स्टेशन कर दिया गया था। अब यह नाम ट्रेन टिकट पर भी देखा जा सकेगा।

kamlapati railway station

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाएं

इस स्टेशन पर कई तरह की सुविधाएं दी जाती है। जैसे यहां शॉपिंग सेंटर है जिसमे आप शॉपिंग कर सकते हैं। रेस्टोरेंट जा सकते हैं। पार्किंग भी कर सकते है। अच्छी बात यह है कि महिला यात्रियों के लिए भी यहां कई अलग सुविधाएं हैं।

इस स्टेशन पर ऊर्जा के लिए सोलर पैनल लगाए गए हैं, ताकि प्राप्त ऊर्जा का उपयोग काम में किया जा सके।एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के लिए रेलवे फुटओवर ब्रिज पर चढ़ने के लिए बड़े शॉपिंग मॉल जैसे स्वचालित सीढ़ीया भी लगाई गई है। अपने आप में यह रेलवे स्टेशन बहुत भव्यता लिए हुए है।

आपातकालीन स्थिति में यात्री 4 मिनट के अंदर स्टेशन से बाहर निकल सकेंगे

रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्टेशन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि किसी भी तरह की आपात स्थिति में यात्रियों को 4 मिनट के अंदर स्टेशन से निकाला जा सके। जिससे किसी भी तरह का जान माल का नुकसान रोका जा सकता है।

कौन थी रानी कमलापति ?

आप ये सोच रहे होंगे की रानी कमलापति कौन थी और क्यों उनके नाम पर इस रेलवे स्टेशन का नाम रखा गया तो आइए बताते है कि रानी कमलापति भोपाल की आखिरी हिंदू रानी थी। यह रानी कमलापति गोंड राजा निज़ाम शाह की पत्नी थी। रानी की वीर गाथा भोपाल में बहुत लोकप्रिय है। मध्यप्रदेश के इतिहास में उन्हे बहुत सम्मान के साथ याद किया जाता है।

kamlapati railway station

अब इन स्टेशनों को भी इसी मॉडल से बनाने की तैयारी

दरअसल, भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम इस समय 8 रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण कर रहा है। इनमें चंडीगढ़, पुणे में शिवाजीनगर, नई दिल्ली में बिजवासन, गुजरात में आनंद विहार, गुजरात में सूरत, पंजाब में एसएएस नगर (मोहाली) और गुजरात में गांधीनगर रेलवे स्टेशन शामिल हैं।

ये सभी रेलवे स्टेशन भी रानी कमलापति स्टेशन की तर्ज पर ही सर्वसुविधा युक्त रूप से तैयार किए जा रहे है।

ये भी पढ़े