ट्रेन से रात में सफर करने के कई नियम बदले, वंदे भारत समेत अन्य ट्रेनों में होता है लागू! जान लीजिये वरना नहीं कर पाएंगे यात्रा

indian railway

Indian Railways: भारतीय रेलवे सबसे ज्यादा चलने वाला नेटवर्को में से एक है । हर रोज रेलवे में लाखो की संख्या में एक स्थान से दूसरे स्थान आना जाना करते है। और ऐसे ही लोग अपनी सुविधा के अनुसार रात में भी ट्रेन में सफर करते है। जिसके लिए भारतीय रेलवे समय -समय पर नियम बनाते रहते है जिससे यात्री को किसी भी प्रकार का परेशानी का सामना न करना पड़े ।

आपको बता दे कि हाल ही में, भारतीय रेलवे ने रात में सफर करने वाले यात्रियों के लिए कुछ नियमो में बदलाव किए है यह नियम वन्दे भारत समेत अन्य ट्रेनों में भी लागू होंगे। तो चलिए देखते है क्या है नियम।

रात के समय यात्री इन रूल्स का रखे ध्यान 

  • ट्रेन में रात में सफर करने दौरान आप ट्रेन में लगी नाईट लाइट के अलावा और किसी भी लाइट जैसे टोर्च , मोबाइल लाइट अदि का प्रयोग न करे
  • ट्रेन में रात में सफर करते समाया आपको 10 बजे के बाद किसी से बातचीत करने की परमिशन नहीं है
  • कोई भी यात्री सफर में मोबाइल पर तेज आवाज में बात नहीं करेगा या तेज म्‍यूजिक नहीं सुनेगा
  • निचे बर्थ में बैठे यात्री मध्य बर्थ में बैठे यात्री को अपनी सीट को खोलने से रोक नहीं सकते है।
  • ध्यान रहे ऑनलाइन भोजन सेवा सिर्फ 10 बजे तक खाना परोसेगी, 10 बजे के बाद यह सेवा बंद हो जाएगी। हालांकि, आप ई-कैटरिंग सेवाओं के साथ रात में ट्रेन में अपने भोजन या नाश्ते का प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।
  • रात में 10  बजे के बाद कोई TTE ट्रेन का टिकट चेक नहीं कर सकता है

Indian railway

ट्रेन में सामान ले जाने के लिए नियम

ट्रेन में सफर के दौरान आप लिमिट में ही सामान को ले जा सकते है। एसी कोच में सफर कर रहे यात्री अधिकतम 70 किलो का सामान को ले जा सकते है इसके अलावा स्लीपर क्लास में 40 किलो का सामान और सेकंड क्लॉस के लिए 35 किलो तक का सामान ले जा सकते है।

यदि आप इससे अधिक सामान को ले जाते है तो आपको वजन के हिसाब से एक्स्ट्रा चार्जेज लगेंगे।

ये भी पढ़े