Bihar Weather: उमस भरी गर्मी के बीच बदला मौसम का मिजाज, तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट; जानिए जिलों का हाल

Bihar Weather Update: बिहार में मानसून की बेरुखी से सभी तंग थे, उमस भरी गर्मी बिहार के लगभग सभी जिलों में लोगों को सता रही थी तभी लंबे अरसे बाद शनिवार को बारिश ने दस्तक दी। शनिवार के दिन राजधानी पटना, भागलपुर, सीतामढ़ी समेत कई अन्य जगहों पर बारिश हुई तो लोगों को राहत मिली।

बिहार में एक बार फिर से मौसम ने करवट ले ली है, लगातार पड़ रही उमस भरी गर्मी के बीच शनिवार को पटना समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इसके साथ ही अगले 3 दिनों तक राज्य के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Bihar Weather Update
Bihar Weather Update

सभी जिलों में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून ट्रफ लाइन हिमालय की तलहटी से गुजर रहा है. जबकि, चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी में स्थित है। इसके प्रभाव से रविवार और अलगे एक दो दिनों के लिए प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात व हल्की वर्षा की उम्मीद जताई गई है।

इससे पहले, पटना व इसके आस-पास के इलाकों में शनिवार की दोपहर तक गर्मी झेल रहे लोगों को बारिश ने राहत दी. आधे घंटे तक कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया. बीते 24 घंटे के दौरान उत्तरी व दक्षिणी बिहार के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई है।

ये भी पढ़ें: सितंबर में इस दिन से शुरू हो रही है पितृ पक्ष, जानिए क्या है महत्त्व और इससे जुड़ी मान्यताएं

bihar weather forecast 14 days

तापमान में गिरावट

शनिवार को हुई बारिश के बाद तापमान में हो रही बढ़ोतरी में कमी आई है और वातावरण में ठंडी हवाओं का प्रवाह बढ़ने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

शनिवार की शाम से उत्तर बिहार के कई जिलों में बारिश देखने को मिली. इनमें पूर्णिया में 19.7 मिलीमीटर (एमएम), मुजफ्फरपुर में 16 एमएम, समस्तीपुर के दलसिंहसराय में 14.4 एमएम, पश्चिमी चंपारण के वाल्मिकीनगर में 52.2 एमएम, सीतामढ़ी में 31 एमएम, मधुबनी के माधवपुर में 12.4 एमएम, और जमुई में 10 एमएम बारिश दर्ज की गई।

इसके अलावा भी विभिन्न स्थानों पर छिटपुट वर्षा देखने को मिली. वहीं, बीते 24 घंटों में राजधानी पटना में 36.5 डिग्री, पूर्णिया में 35.8 डिग्री, गया में 35.6 डिग्री और भागलपुर में 37.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते है की आपके ATM कार्ड पर मिलता है 10 लाख तक का दुर्घटना बीमा? जानिए कैसे उठाएं इसका लाभ