Railway Report Card तो देखिए! 5 लाख युवाओं को दे डाली नौकरी, बिछाई 5600 KM लंबी रेल लाइन, पढ़े पूरी रिपोर्ट

Railway Report Card for 5 lakh jobs to youth

दुनिया की सबसे बड़ी नौकरी प्रदाता संस्थानों में से एक भारतीय रेलवे का एक रिपोर्ट कार्ड सामने आया है। जिसके अनुसार Indian Railways ने अब तक देश के 5 लाख युवाओं को नौकरी दी है।

इसके साथ-साथ रेलवे ने बीते एक साल में 5600 किलोमीटर लंबी रेल लाइनों को बिछाया है। आईये जानते है भारतीय रेलवे की इस रिपोर्ट कार्ड में और क्या-क्या उपलब्धियां शामिल है?

2014 से अब तक 5 लाख लोगों को नौकरी

दरअसल वर्ष 2014 से अब तक भारतीय रेलवे 5 लाख लोगों को नौकरी दे चुकी है। जिसमें पिछले साल ही 1.5 लाख युवाओं की रेलवे में नियुक्ति की गई है। इसके लिए विश्व की सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 2.37 करोड़ अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।

इसके अलावा रेलवे के कई सार्वजनिक उपक्रमों में तकनीकी व गैर तकनीक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया अभी भी जारी है।

हर साल 10 लाख श्रमिकों को काम

वहीँ रेलवे द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार ओवर हेड इलेक्ट्रिफिकेशन (ओएचई), रेल लाइनों, सिग्नल सिस्टम, रेलवे स्टेशन पुनर्विकास, सहित विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों में सीधे तौर पर हर साल 10 लाख कामगार-श्रमिकों को काम दिया जा रहा है।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार एक किलोमीटर रेल लाइन बिछाने में सालाना 33,000 मानव श्रम दिवस की आवश्यकता होती है। ऐसे में रेलवे द्वारा पिछले एक साल में 5600 किलोमीटर लंबी रेल लाइनों को बिछाने के काम में प्रति वर्ष पांच लाख लोगों को रोजगार मिला है।

इसके अलावा हेड इलेक्ट्रिफिकेशन (ओएचई), सिग्नल सिस्टम, रेलवे स्टेशन पुनर्विकास, सहित विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों लगे कामगारों-श्रमिकों को जोड़ा जाए तो यह संख्या 10 लाख तक पहुंच जाती है।

2004 से 2014 के दौरान रेलवे में कितनों को मिली नौकरी?

वर्ष 2004 से 2014 के दौरान रेलवे में 4,11,000 युवाओं को नौकरी मिली। जबकि 2014 से अब तक कुल 5 लाख युवाओं को रेलवे में नौकरी दी जा चुकी है। यानि की औसतन हर साल 54 हजार लोगों को नौकरी मिली है।

इसमें लोको पॉयलेट, स्टेशन मास्टर, ट्रेन मैनेजर, जूनियर इंजीनियर, टेक्नीशियन, कॉमर्शियल क्लर्क व रेल संरक्षा वर्ग के कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल है। इसके अलावा रेलवे के सार्वजनिक उपक्रमों में भर्ती प्रक्रिया चल रही है।

बुलेट ट्रेन के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी

वहीँ वर्तमान समय में रेलवे के सार्वजनिक उपक्रम हाई स्पीड रेल कॉपरेशन में बुलेट ट्रेन चलाने के लिए 20 विशेष लोको पॉयलेट की भर्ती प्रक्रिया चल रही है।

इसके अलावा रोलिंग स्टॉक (इंजन-कोच), डिपो, डाटा बेस, ट्रैक आदि के रख रखाव व मरम्मत के लिए बड़ी संख्या में भर्ती की जा रही है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 दिसंबर 2023 है।

और पढ़े: Indian Railway: दिवाली-छठ पर दौड़ेगी इन शहरों से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन, देखिए पूरी लिस्ट

और पढ़े: Indian Railway: दिल्ली और अहमदाबाद से बिहार के इन जिलों तक चलेगी छठ स्पेशल ये ट्रेनें, देख रूट, टाइम-टेबल और तारीख