Indian Railway: दिवाली-छठ पर दौड़ेगी इन शहरों से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन, देखिए पूरी लिस्ट

अगर आप गुजरात और मध्य प्रदेश में रहते हैं और दीपावली एवं छठ के दौरान पटना आना चाहते हैं और आपको रेगुलर चलने वाले ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रही है एयरप्लेन का किराया भी महंगा हो गया है तो कोई बात नहीं है, त्योहारों पर आपको आपके घर पहुंचने की जिम्मेवारी रेलवे में उठाई है।
दीपावली और छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए, यात्रियों उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है इसी क्रम में गुजरात के साबरमती और अहमदाबाद से पटना के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। तो चलिए सबसे पहले आपको साबरमती और दानापुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के बारे में बता देते हैं-
साबरमती-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल
गाड़ी संख्या 09403 साबरमती-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल जो की साप्ताहिक है वह 12, 19 और 26 नवंबर रविवार को साबरमती से 8:15 पर खुलकर सोमवार को 14:15 पर दानापुर पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या जीरो 9404 दानापुर -साबरमती सुपरफास्ट स्पेशल, जो की एक साप्ताहिक ट्रेन होगी वह 13, 20 और 27 नवंबर दिन सोमवार को दानापुर से 18:00 बजे खुलकर मंगलवार को 23:30 पर साबरमती पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में सेकेंड क्लास एसी के 2 कोच, थर्ड क्लास एसी के 6 और जनरल क्लास के 4 कोच शमिल है इसी के साथ स्लीपर क्लास के भी 8 कोच इस ट्रेन में यात्रियों के सुविधा के लिए लगाए गए है। आपको बता दें कि यह ट्रेन अजमेर, जयपुर, आगरा फोर्ट, कानपुर, प्रयागराज और डीडीयू के रास्ते चलाई जाएगी।
इंदौर और पटना के बीच स्पेशल ट्रेन
इंदौर और पटना के बीच चलने वाली ट्रेनों के बारे में आपको बताए तो गाड़ी संख्या 09343 डॉ. अंबेडकर नगर पटना स्पेशल जो की साप्ताहिक ट्रेन होगी वह 9,16, 23 और 30 नवंबर को गुरुवार को डॉ. अंबेडकर नगर से 18:30 बजे खुलकर शुक्रवार को 18:30 बजे पटना पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 09344 पटना डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल ट्रेन 10, 17, 24 नवंबर और 1 दिसंबर दिन शुक्रवार को पटना से 21:30 बजे खुलकर शनिवार को 23:55 बजे डॉक्टर अंबेडकर नगर पहुंचेगी। आपको बता दे कि ये एक सप्ताहिक ट्रेन है।
इस स्पेशल ट्रेन में सेकेंड एसी के दो, थर्ड एसी के 6 और स्लीपर श्रेणी के आठ कोच और साधारण श्रेणी के तीन कोच मौजूद है।यह ट्रेन इंदौर, उज्जैन, बीना, सतना, प्रयागराज छिवकी और डीडीयू के रास्ते चलाई जाएगी।
अहमदाबाद- पटना- समस्तीपुर स्पेशल
गाड़ी संख्या 09413 अहमदाबाद – समस्तीपुर स्पेशल जो की साप्ताहिक होगी वह 9,16, 23 और 30 नवंबर को अहमदाबाद से 15:30 बजे खुलकर शुक्रवार को 22:25 बजे पटना रुकते हुए शनिवार को 4:00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 09414 समस्तीपुर – अहमदाबाद स्पेशल जो की साप्ताहिक ट्रेन है वह दिनांक 11,18, 25 नवंबर और 2 दिसंबर( शनिवार) को समस्तीपुर से 8:15 बजे खुलकर 12:55 पर पटना रुकते हुए रविवार को 22:45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
Mini Shimla of Bihar: यह जगह है बिहार का मिनी शिमला! शर्दियों में जरूर बना ले घूमने की प्लानिंग
इस स्पेशल में ट्रेन भुसावल, जबलपुर, सतना, प्रयागराज, डीडीयू और पटना, बरौनी के रास्ते चलाई जाएगी। आपको बता दे की स्पेशल ट्रेन में सेकंड क्लास के तीन और थर्ड क्लास के 12 AC कोच शामिल होंगे इसके अलावा स्लीपर क्लास के तीन और जनरल क्लास के दो कोच में शामिल किए गए हैं।