नौकरी से नहीं भरा पेट मजबूरी में खोली हांड़ी चाय की दुकान, अब महिना का लाखों में हो रही है कमाई
Sucess Story Of Handi Tea Seller- आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर किसी को अपना जीवन जीने के लिए पैसों की जरूरत होती है| इस समय बिना पैसों की जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। यहां तक की एक भिखारी को भी अपने जीवन जीने के लिए लोगों से पैसे मांगने पड़ते हैं। इससे आप आसानी से समझ सकते हैं पैसा कितना जरूरी है।
आजकल दुनिया में हर कोई पैसे कमाने पर फोकस करता है। आज के इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं वैशाली जिला के रहने वाले अविनाश के बारे में, पैसे कमाने के लिए अविनाश ने एक दुकान पर प्राइवेट नौकरी पकड़ी थी। लेकिन इस नौकरी से उनका पेट नहीं भर पाया और इन्होंने नौकरी छोड़ बिजनेस करने की ठान ली।

हांड़ी चाय की दुकान महीने की कमाई
अविनाश ने साल 2021 में अपने नौकरी से इस्तीफा दे दिया, फिर चाय दुकान खोलने का निर्णय लिया। आज के समय में अभिनय चाय बेचकर सवा लाख रुपए महीना की कमाई कर रहे हैं।
कमाई सुनकर तो आप भी चौंक गए होंगे। जानकारी के लिए आपको बता दे कमाई की जानकारी खुद अविनाश ने एक मीडिया को इंटरव्यू देते हुए खुलासा किया। चाय दुकान पर रोजाना हजार की संख्या में भीड़ लगी रहती है।
रोजाना 4 हज़ार की कमाई
कुल मिलाकर देखा जाए तो अविनाश अपने हांडी चाय को दिन भर में 11 घंटे देते हैं, जिसमें 4 हज़ार की मोटी कमाई हो जाती है। रोजाना 40 लीटर दूध का चाय बनाते हैं।अविनाश दिन भर 11 घंटा दूकान चला कर कड़ी मेहनत करते हैं।
मीडिया को जानकारी देते हुए अविनाश ने बताया रोजाना नजदीकी ग्वालो से 40 लीटर दूध लेते हैं। प्रतिदिन 800 कप चाय बनाते है। हांडी चाय प्रति कप ₹10 बिकती है। उस हिसाब से देखा जाए तो एक दिन 800 लोग कब चाय पीते हैं तो ₹8000 की आमदनी होती है।
देखते ही देखते सभी लोगों को हांडी चाय काफी पसंद आने लगा है। अविनाश के चाय दुकान प्रखंड कार्यालय वैशाली के पास है। इनके चाय के दीवाने उस इलाके के तमाम छोटे से लेकर बड़े लोग दीवाने हो गए हैं।
दूर-दूर से चाय पीने आते है ग्राहक
इससे पहले भारत देश के इतिहास में ढेरों मशहूर चाय वाले जैसे एमबीए चायवाला,ग्रेजुएट चायवाला,बीटेक चायवाला और ना जाने कई ऐसे डिग्री के नाम आगे लगाकर युवाओं ने चाय की दुकान खोली है। इसी ट्रेंड को देखते हुए अविनाश नया बड़ा कदम उठाया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्रखंड कार्यालय वैशाली के समीप अविनाश का हांडी चाय बेहद मशहूर है। उस एरिया के लगभग 10 किलोमीटर दूरी तय कर ग्राहक रोजाना आते हैं। इन दिनों चाय की खुशबू आसपास के सभी इलाकों में फैल चुकी है।

प्राइवेट नौकरी से नाखुश होकर किया था शुरुआत
अविनाश हांडी चाय बेचकर रोजाना 4 हज़ार की कमाई कर रहे हैं। आज से 2 साल पहले अविनाश वैशाली के एक दुकान पर प्राइवेट नौकरी किया करते थे। लेकिन इनके द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इन्होंने कहा प्राइवेट नौकरी करने से सही तरीका से घर परिवार नहीं चल पाता था।
जब नौकरी छोड़कर अविनाश घर पर बैठे थे|तब उन्हें परिवार की चिंता काफी सता रही थी।लेकिन चाय की दुकान खुलते सारी टेंशन फिक्र खत्म हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अविनाश सुबह 7:00 बजे अपना दुकान खोलते हैं वही 6:00 बजे बंद कर लेते हैं।
ये भी पढ़े:-घास की खेती से सालाना 20 लाख की कमाई, लोग समझते थे पागल अब तारीफ़ करते नहीं थकते, पढ़े कहानी

