Motivation: सब्जी की खेती से बिहार के किसान मालामाल, जमीन लीज पर लेकर किया था शुरुआत आज है लाखों के मालिक

This farmer is earning 15 lakh rupees annually by taking land on rent

Bihar Agriculture Motivation-किसान अब केवल धान गेहूं की खेती तक सीमित नहीं रहे| इस तकनीक भरे युग में किसान अन्य फसलों की भी खेती जोरों शोरों से कर रहे हैं| खास बात यह है कि बागवानी के बाद किसान सब्जी की खेती बड़े स्तर पर कर रहे हैं और अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं|

बड़े एरिया में सब्जी की खेती

आज के हम इस लेख में बात करने जा रहे हैं गया जिले के अतरी प्रखंड के बहोरमा गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार के बारे में, इन्होंने अपने 18 बीघा जमीन पर सब्जी की खेती की शुरुआत जैविक तरीके से की है|

जानकारी के लिए आपको बता दें कि धर्मेंद्र का शहर के चंद्रावती आर कामदेवपुरम में तकरीबन 14 बीघा और गया के बगदाहा में लगभग 4 बीघा जमीन है, जिस पर धर्मेंद्र प्रतिवर्ष सब्जी की खेती कर रहे हैं।

This farmer is earning 15 lakh rupees annually by taking land on rent

ये भी पढ़े:-बिहार के युवा मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़ 5 एकड़ में कर रहा है मछली पालन, कमाई जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

प्रतिवर्ष कमाई लाखों में

प्रतिवर्ष सब्जी की खेती कर धर्मेंद्र लगभग 15 लाख रुपए कमा ले रहे हैं। इनसे आसपास के सभी युवा जागरूक हो रहे हैं और ट्रेनिंग भी ले रहे हैं। शुरुआती समय में लोग इनके खेती पर तरह-तरह की बात बोलते थे।

लोगों के द्वारा पूछे गए सवाल – इतने बड़े एरिया में सब्जी की खेती कैसे होगा ? ऐसे लोगों को धर्मेंद्र ने अपनी कड़ी और मेहनत से जवाब देते हुए सफलता का प्रमाण दिया और लोगों को जवाब खुद पर खुद मिल गए।

धर्मेंद्र कुमार के द्वारा उगाए जाने वाले कुछ प्रमुख सब्जी

  • करेला
  • शिमला मिर्च
  • बैगन हरी
  • मिर्च
  • भिंडी
  • मूली
  • बरबटी
  • नेनुआ

This farmer is earning 15 lakh rupees annually by taking land on rent

सरकार करती है भरपूर सहयोग

जानकारी के लिए आपको बता दें कि किसान धर्मेंद्र कुमार को बिहार सरकार के तरफ से सब्जी की खेती करने के लिए अनुदान राशि भी दिया गया है। बड़े एरिया में खेती करने से पहले किसानों को सबसे बड़े परेशानी शुरुआती पैसे जुटाने में होती है। इसी को देखते हुए सरकार किसानों को अनुदान देती है।

सरकार के द्वारा मिलने वाली अनुदान राशि से इन्हें शुरुआत में खेती करने में आसानी होती है। जैसे ही सब्जी पूरे तरीके से तैयार हो जाता है और उसे बाजार में भेज दिया जाता है। उससे जो कमाई होती है उनसे धर्मेंद्र का अच्छा खासा मुनाफा भी हो जाता है और सरकार का अनुदान राशि भी जमा हो जाता है।

ये भी पढ़े:- बिहार सरकार ने किसानों के लिए निकाली बंपर स्कीम, इस फल की खेती के लिए मिलेगा 45 हजार