Indian Railways: दरभंगा अजमेर के बीच पूजा स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन होगी शुरू,आज ही करा के टिकट; जाने टाइम टेबल और रूट

पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आगामी पूजा और त्योहारों को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है। त्योहारों के समय अक्सर यात्रियों की भीड़ ट्रेनों में बहुत अधिक बढ़ जाती है, और यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे अक्सर बिहार में पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करते रहता है और इसी क्रम में अब बिहार के दरभंगा और अजमेर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। आपको बताते हैं क्या है पूरी खबर-
दरभंगा-अजमेर के बीच स्पेशल ट्रेन
आपको बता दे की यह पूजा स्पेशल ट्रेन 7 अक्टूबर से 10 दिसंबर तक चलेगी इसके लिए गाड़ी संख्या 05537 और 05538 दरभंगा-दौराई-दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन को चलाया जाएगा। सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को इस ट्रेन को परिचालित करने का निर्णय रेलवे ने लिया है।
यह पूजा स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 07 अक्टूबर से 09 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को तथा दौराई से 08 अक्टूबर से 10 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी।
ट्रेन का टाइम टेबल और रूट
गाड़ी संख्या | मार्ग | प्रस्थान स्थल | प्रस्थान समय | पहुंचने का समय |
---|---|---|---|---|
05537 | दरभंगा-दौराई पूजा स्पेशल | दरभंगा | शनिवार को 13:15 बजे | 14:20 बजे सीतामढ़ी, 14:51 बजे बैरगनिया, 15:50 बजे रक्सौल, 18:00 बजे नरकटियागंज, रविवार को 19:20 बजे जयपुर, 21:55 बजे अजमेर रूकते हुए 22:30 बजे दौराई पहुंचेगी। |
05538 | दौराई-दरभंगा पूजा स्पेशल | दौराई | रविवार को 23:45 बजे | सोमवार को 00:05 बजे अजमेर, 02:30 बजे जयपुर, मंगलवार को 01:55 बजे नरकटियागंज, 02:45 बजे रक्सौल, 03:37 बजे बैरगनिया, 04:25 बजे सीतामढ़ी रूकते हुए 06.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। |
जानिए रूट
रेलवे द्वारा दरभंगा और अजमेर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05537/05538 पूजा स्पेशल ट्रेन दरभंगा-दौराई- दरभंगा का परिचालन सीतामढ़ी- रक्सौल- नरकटिया- गोरखपुर- मथुरा- जयपुर के रास्ते दरभंगा और दौराई यानी अजमेर के बीच किया जाएगा।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
पूजा स्पेशल इस ट्रेन के प्रमुख स्टॉपेज की बात कर तो ये अप एंड डाउन दिशा में यह सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटिया, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ़ एवं अजमेर स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन में कोचों की संख्या
पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए एक ई रिलीज जारी किया कि गाड़ी संख्या 05537/05538 पूजा स्पेशल ट्रेन में सेकंड क्लास एसी का 1, थर्ड क्लास एसी के दो स्लीपर क्लास के 13 और जनरल क्लास के चार कोच होंगे।