Vande Bharat Express: महज 380 रुपये में पटना हावड़ा वंदे भारत में सफर करने का मौका, इन यात्रियों को मिलेगा फायदा; जाने पूरा प्लान

Travel in Patna-Howrah Vande Bharat Express for just Rs 380

 Patna Howrah Vande Bharat:-बिहार की राजधानी पटना से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत आज से कर दी गई है|इस ट्रेन में सफर करने के लिए रेल यात्रियों में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है| इस ट्रेन के टिकट अभी से फुल चल रहे हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दे की वंदे भारत एक्सप्रेस भारतीय रेलवे के इतिहास में सबसे तेज चलने वाली ट्रेन की लिस्ट में शामिल है, और इसमें सफ़र करने के लिए यात्रियों को अच्छे खासे पैसे भी खर्च करने होते हैं| लेकिन हम आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से केवल ₹380 रुपए किराए देकर इस ट्रेन में सफर करने का पूरा प्लान बताने वाले हैं|

380 रुपए में सफर का मौका

जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने केवल ₹380 में सेमी हाई स्पीड ट्रेन में यात्रा करने का सपना पूरा हो सकता है| रेलवे के मुताबिक पटना हावड़ा वंदे एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत पटना साहिब से होती है जो कि पटना जंक्शन होते हुए हावड़ा तक पहुंचती है।

आपको बता दे की पटना जंक्शन से पटना साहिब का सफर वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर केवल ₹380 में पूरा किया जा सकता है। इस ट्रेन में आपको एसी चेयर कर में सीट उपलब्ध कराई जाएगी। वही बात करें एग्जीक्यूटिव क्लास की टिकट की तो इसमें सफल करने के लिए आपको कुल 705 रुपए खर्च करने होंगे।

Travel in Patna-Howrah Vande Bharat Express for just Rs 380

महज इतने समय में पूरा हो जाएगा सफर

वही बात करें हावड़ा से तो वहां से न्यूनतम ₹600 रुपये  किराया देकर वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर का आनंद ले सकते हैं। हावड़ा रेलवे स्टेशन से दुर्गापुर स्टेशन तक का सफर एग्जीक्यूटिव क्लास में महज ₹600 रुपये में पूरा कर सकते है। बात करें एग्जीक्यूटिव क्लास की तो इसमें सफल करने के लिए आपको कुल 1145 रुपए खर्च करने होंगे।

पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन आज यानी 26 सितंबर से शुरू हो गया है जानकारी के लिए आपको बता दे कि यह ट्रेन पटना से सुबह 8:00 बजे खुलती है,वहीं हावड़ा से दोपहर 2:35 में पहुंचा देती है।

पटना से हावड़ा तक का सफर इस ट्रेन के माध्यम से केवल 6 घंटे 35 मिनट के कम वक्त में पूरा हो जाता है। वही वापसी में हावड़ा से पटना पहुंचने के लिए यह ट्रेन 6 घंटे 50 मिनट का समय लेती है।

यह भी पढ़े:-Good News! नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, बिहार के इस अस्पताल में मिलेगा फ्री इलाज व दवाइयां; जाने डिटेल्स