Traffic Challan in Bihar: पटना में ट्रैफिक नियम पड़ रहा भारी, पुलिसकर्मियों का भी कट रहा है चालान, जानिए वजह

Policemen are also being challaned in Patna

बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करना काफी महंगा पड़ रहा है। आम लोगों को तो छोड़ ही दीजिए, अब बिहार के पुलिसकर्मियों की लापरवाही भी उन पर भारी पड़ रही है और उनकी जेबें ढीली हो रही है।

दरअसल पटना में बगैर हेलमेट बाइक चलाने वाले पुलिसकर्मियों का शनिवार को चालान काटा गया। पटना ट्रैफिक एसपी पूरन झा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक नियम सभी के लिए एक बराबर है। चाहे कोई भी हो, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जुर्माना भरना पड़ेगा।

बिना हेलमेट के दिखे तो लगा जुर्माना

एक दर्जन से अधिक ऐसे पुलिसकर्मी, जो बिना हेलमेट बाइक पर दिखे हैं, सीसीटीवी कैमरे के जरिये उनकी पहचान कर उन्हें जुर्माने का मैसेज भेजा गया है। वहीं, शनिवार को 75 वाहनों को भी जब्त किया गया है। 140 वाहनों पर लगभग दो लाख का जुर्माना लगाया गया है।

सबसे अधिक अटल पथ और आर ब्लॉक पर 362 वाहनों पर 3.65 लाख जुर्माना वसूला गया। एचएचडी मशीन और स्मार्ट सिटी में लगे सीसीटीवी कैमरे से कुल 2440 वाहनों से 27 लाख 700 रुपये जुर्माना वसूला गया है।

प्रतिदिन औसतन 15 लाख का जुर्माना

ट्रैफिक एसपी द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार 1 जुलाई से 7 जुलाई तक प्रतिदिन औसतन 15 लाख का जुर्माना प्राप्त हुआ। इसके अलावा 08 जुलाई से 14 जुलाई तक इतना जुर्माना लगाया गया:

  • 08 जुलाई को 25 लाख,
  • 9 जुलाई को 30 लाख,
  • 10 जुलाई को सबसे अधिक 35 लाख
  • 11 जुलाई को 25 लाख से अधिक,
  • 12 जुलाई को 35 लाख,
  • 13 और 14 जुलाई को 25 लाख

पुलिसकर्मियों के भी कट रहे चालान

गौरतलब है की जिन पुलिसकर्मियों पर लोगों के ट्रैफिक नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी है, वे खुद ही लापरवाह बने बैठे हैं। हेलमेट के साथ ही अन्य वाहन परिचालन नियमों के लिए प्रशासन प्रचार-प्रसार करने के साथ ही सख्त रवैया अपना रहा है।

लेकिन, पुलिस विभाग के लोग ही बिना हेलमेट के सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। ऐसे में अहम सवाल ये है कि क्या इन लोगों का भी चालान काटा जा रहा है या नहीं? तो इसका जवाब ये है की पुलिसकर्मियों के भी चालान कटने लगे हैं।

ट्रैफिक नियमों का सख्ती से हो पालन

मालूम हो कि ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक और अनुशासित होने के लिए आम लोगन को दो सप्ताह का समय दिया है। इसके बाद भी अगर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया, तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा ने एक पत्र जारी कर दिशा-निर्देश भी जारी किया है। उन्होंने वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने व उसके प्रति जागरूक होने को कहा है। इसके साथ यह भी बताया कि अगर वाहन चालक तब भी नहीं सुधरे, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

और पढ़े: Bus Services In Bihar: बिहार में बस सेवा से जुड़ेंगे छोटे शहर, यात्रियों की सुविधा के लिए इन रूटों पर चलेंगी बसें

सीसीटीवी कैमरों के मदद से वसूला जा रहा जुर्माना

इसके साथ साथ बता दे की अब ट्रैफिक एसपी के कार्यालय में इ-चालान का पेमेंट शुरू हो गया है। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए आप 6204319799 पर संपर्क कर सकते हैं।

ट्रैफिक एसपी ने बताया कि एचएचडी मशीन से सेक्टर प्रभारी और स्मार्ट सिटी में लगे सीसीटीवी कैमरों द्वारा जुर्माना लिया जा रहा है। इसके अलावा ओवरलोडिंग और बिना बीमा के वाहन चलाने वालों पर भी जुर्माना लगाया जा रहा है।

और पढ़े: Patna Metro: दो मंजिला होगा पटना का मेट्रो स्टेशन, 3 जगहों से कर सकेंगे आवाजाही, लगाए जाएंगे लिफ्ट और एस्केलेटर