Bus Services In Bihar: बिहार में बस सेवा से जुड़ेंगे छोटे शहर, यात्रियों की सुविधा के लिए इन रूटों पर चलेंगी बसें

Small towns will be connected by bus service in Bihar

बढ़ती आबादी के साथ साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवाओं का बढ़ना भी अति आवश्यक है। जिससे प्रदुषण नियंत्रण और ट्रैफिक समस्या में थोड़ी बहुत रहत मिलेगी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब बिहार के छोटे शहरों को भी बस सेवा से जोड़ा जाएगा।

आपको बता दे की इसके लिए बिहार के दो दर्जन से अधिक शहरों के बीच नए सिरे से बस सेवा का परिचालन होगा। आईये जानते है की यात्रियों की सुविधा के लिए बिहार के किन रूटों पर ये बसें चलेंगी?

छोटे शहरों के लिए शुरू होगी बस सेवा

गौरतलब है की बिहार की राजधानी पटना से इन छोटे शहरों के लिए बस सेवा तो शुरू होगी ही, आपस में भी यह शहर बस सेवा से जुड़ेंगे। जिसके लिए परमिट स्वीकृति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

परिवहन विभाग ने बिहार के अंतर्क्षेत्रीय मार्गों पर परमिट की स्वीकृति के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा था। 01 जून से 20 जुलाई 2023 तक प्राप्त आवेदनों की समय-सारणी का प्रकाशन विभागीय वेबसाइट पर कर दिया गया है। अब वाहन स्वामियों से समय-सारणी पर 27 जुलाई तक आपत्ति मांगी गई है।

बिहार के इन रूटों पर चलेंगी बसें

विभागीय जानकारी के अनुसार पटना से पूर्णिया, जहानाबाद, फारबिसगंज, जमालपुर, मधुबनी, निर्मली, किशनगंज, लौकाहा, सिकंदरा, कुशेश्वरस्थान, गोपालगंज, पूसा फार्म जैसे शहरों-कस्बों के लिए सीधी बसें चलेंगी। इसके अलावा बिहार के इन रूटों पर बस सेवा शुरू होगी:

  • जहानाबाद से बेतिया
  • दरभंगा से जोगबनी
  • मुजफ्फरपुर से पूर्णिया
  • किशनगंज से मुजफ्फरपुर
  • दरभंगा से भागलपुर
  • मधुबनी से भागलपुर
  • बिहारशरीफ से सासाराम
  • मुजफ्फरपुर से बेगूसराय
  • मानपुर से काशीबिगहा
  • बरबीघा से गया
  • डुमरिया से हाजीपुर

इसके साथ साथ बिहार के कई रूटों पर चलने वाली बसों के समय-सारणी में भी बदलाव किए गए हैं।

और पढ़े: Bihar Train Alert: कांवरियों के लिए रेलवे का तोहफा, गया से एक और मेला स्पेशल ट्रेन शुरू, जाने पूरा टाइम टेबल और शेड्यूल

बिहार के सार्वजनिक वाहनों में इमरजेंसी बटन अनिवार्य

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश के बाद बिहार के सार्वजनिक वाहनों में भी वीएलटीडी (व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस) और इमरजेंसी बटन लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। बड़ी संख्या में सार्वजनिक वाहनों और स्कूली बसाें में यह उपकरण लगाए भी गए हैं।

अब विभाग ने वीएलटीडी और इमरजेंसी बटन लगाने के लिए नई कंपनियों को आमंत्रित किया है। इसके लिए राज्य परिवहन आयुक्त को 31 जनवरी तक आवेदन देने को कहा है।

और पढ़े: Patna Metro: दो मंजिला होगा पटना का मेट्रो स्टेशन, 3 जगहों से कर सकेंगे आवाजाही, लगाए जाएंगे लिफ्ट और एस्केलेटर