Bihar Open Theatre : बिहार में यहाँ दिखाया जाता है फ्री में फिल्म, हजारो लोग एक साथ देखते है फिल्म

Patna Open Theatre : बिहार में तो ऐसे कई सिनेमा हॉल है, जहाँ पर हम सिनेमा देखते है। अभी फिलहाल पुरे बिहार में मल्टीप्लेक्स का कल्चर है और लोग इसी मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखा करते है। आपको बता दूँ की की इन सभी सिनेमा हॉल में फिल्म देखने के लिए पैसे देने परते है।

अगर आप भी सिनेमा हॉल में फिल्म देखते है, तो आपको बता दूँ की बिहार में एक ऐसा जगह है, जहाँ पर आप फ्री में सिनेमा देख सकते है। यह सिनेमा हॉल बेहद ही शानदार है, तो चलिए आगे खबर में जानते है की कहाँ है यह सिनेमा हॉल।

चलिए जानते है इस सिनेमा हॉल की खासियत

अगर आप भी इस सिनेमा हॉल में सिनेमा देखना चाहते है, तो आपको इसकी खासियत को जान ले। आपको बता दूँ की इस सिनेमा हॉल की खास बात यह है, की यहाँ पर हजारो लोग सिनेमा एक बार में देख सकते है। दरसल इस सिनेमा हॉल का नाम ओपन थियेटर है। जहाँ पर खुले आसमान के निचे आप अपने कार में बैठ कर सिनेमा देख सकते है।

क्रिकेट भी दिखाया जाता है

जब भी भारत का क्रिकेट का मैच होता है तो इस ओपन थियेटर में फ्री में क्रिकेट चलाया जाता है। वही इस क्रिकेट को हजारो लोग एक बार में बैठ कर दिखाया जाता है वह भी बिना कोई षुल्क दिए हुए।

और पढ़े :  बिहार में खुल गया स्पोर्ट्स स्कॉएर, रात में भी होगा क्रिकेट मैच जानिए

और पढ़े :  पटना में अरिजीत सिंह शो के तारीख का एलान, जानिए कब और कहाँ होगा शो

चलिए जानते है कहाँ है यह सिनेमा हॉल

अगर आप भी इस सिनेमा हॉल में सिनेमा देखना चाहते है, या तो आप इस ओपन थियेटर में आप क्रिकेट को देखना चाहते है, तो आपको इसकी लोकेसन को एक बार जरूर जान लेनी चाहिए। आपको बता दूँ की इसका लोकेसन पटना के गाँधी मैदान में है, जहा पर गाँधी मैदान में फ्री में सिनेमा और क्रिकेट पटना के लोगो को दिखाया जाता है।

जानिए क्या है टाइमिंग

अगर आप भी इस ओपन थियेटर में जाने का सोच रहे है, तो आपको इसकी टाइमिंग जान लेना चाहिए। आपको बता दूँ की बिहार की राजधानी पटना के गाँधी मैदान में हर शनिवार और रविवार को साम 6 बजे से फिल्म और क्रिकेट का आयोजन किया जाता है। अगर आप भी यहाँ पर फिल्म को एन्जॉय करना चाहते है तो आप भी अपने दोस्त और परिवार के साथ आप यहाँ पर जा सकते है।