|

बिहार में खुल गया स्पोर्ट्स स्कॉएर, रात में भी होगा क्रिकेट मैच जानिए

अगर आप भी क्रिकेट फुटबॉल खेलते है और आप भी चाहते है की आप रात में क्रिकेट और फुटलबाल खेले वह भी अपने दोस्त और परिवार के साथ तो आपके लिए बिहार में खुल गया है, स्पोर्ट्स स्कॉर जहा पर आप रात में भी क्रिकेट खेल सकते है इसके साथ-साथ अन्य स्पोर्ट्स भी खेल सकते है।

अगर आप काम कर-कर के थक जाते है, और आपको रात में फुरसत मिलती है तो आप अब रात में भी क्रिकेट फ़ुटबाल और अन्य खेलो को खेल सकते है, आपको बता दूँ की यहाँ पर आपको पूरी लाइट का प्रबंध भी मिलेगा ताकि आप सभी खेलो का लुप्त उठा सके।

चलिए जानते है क्या है खास

अगर आप भी यहाँ पर आकर क्रिकेट खेलनने का आनंद लेना चाहते है, वह भी इंटरनैशनल स्टैण्डर्ड के ग्राउंड में तो आपके लिए यह ग्राउंड सबसे बेहतर है। आपको यहाँ पर रात में क्रिकेट और फुटबॉल खेलने के लिए पूरी लाइट मिलेगी इसके साथ-साथ आपको इंटरनैशनल स्टैण्डर्ड के ग्राउंड और ग्राउंड पर घास भी मिलेगी।

चलिए जानते है क्या है एंट्री फी

सबसे पहले बता दूँ की यह स्पोर्ट्स स्कॉर बिहार की राजधानी पटना में है, जो की पटना के गोला रोड के टी पॉइंट, गोला रोड, विवेक विहार कॉलोनी, दानापुर में है। यह एक क्रिकेट और फुटबॉल अकादमी भी है इसके साथ-साथ यहाँ पर आप आकर अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट और फुट बॉल भी खेल सकते है, लेकिन आप सोच रहे होंगे की यहाँ की एंट्री फी क्या है तो आप आगे खबर में बने रहे हम आपको बताएँगे।

क्या है एंट्री फी

अगर आप यहाँ पर आकर क्रिकेट और फूटबाल खेलना चाहते है, तो आपको यहाँ पर क्रिकेट खेलने के लिए आपको एक दिन के लिए 1500 के आसपास देने होंगे। जहाँ पर आपको एक मैच के लिए आपको देने होंगे। इसके साथ-साथ अगर आप रात में बुक करते है, तो इसके लिए आपको 1800 रूपये देने होंगे यह चार्ज पुरे टीम की है मोठे तौर पर पैर पर्सन 100 रुपए।

आपको यहाँ जाने से पहले यह जान लेनी  चाहिए की यहाँ पर आपको पूरा ग्राउंड तभी मिलेगा जब यह एकेडमी खाली होगी तभी क्यों की यह अपर क्रिकेट एकेडमी और फुटबॉल एकेडमी भी चलता है।

और पढ़े : बिहार में चलाई जाएगी 3600 नई बसें, सरकार देगी 5 लाख रूपए, योजना के लिए करे अप्लाई