Patna Metro: तेज हुआ पटना मेट्रो का खुदाई का कार्य, इन दो जगहों पर रैंप के जरिए सुरंग से निकलेगी मेट्रो

Patna Metro- पूरे राज्य भर के लोगो को पटना मेट्रो का बेसब्री से इंतजार है,और राजधानी में इसकी कार्य भी काफी तेजी से चल रही है। आपको बता दें कि दोनों कॉरिडोर पर बनने वाले 26 स्टेशनों में 13 एलिवेटेड और तेरा अंडरग्राउंड होंगे।
इन 2 जगहों पर रैम के जरिए सुरंग से निकलेगी मेट्रो
लेकिन जानकारी हो कि इन स्टेशनों के बीच दो ऐसी जगह को को चुना गया है जहां पर रैंप के जरिए मेट्रो सुरंग से बाहर निकलेगी। इस लिस्ट में सबसे पहले कॉरिडोर मीठापुर बस स्टैंड के पास वही दूसरा कॉरिडोर कंकड़बाग में डॉक्टर कॉलोनी के पास किया जाएगा निर्माण
पटना मेट्रो में कार्य कर रहे इंजीनियरों के मुताबिक एलिवेटेड रूप से अंडरग्राउंड स्टेशन में 35 डिग्री से प्रवेश होगा। वही बात करें अंडर ग्राउंड स्टेशन से बाहर निकलने की तो 125 डिग्री के कोण से एलिवेटेड रोड पर होगी रवाना। कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए इसका निर्माण कर होगा सबसे बड़ी जिम्मेदारी और रखना होगा कई बातों का ख्याल
तेजी से चल रहा है कार्य
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इन दिनों पटना मेट्रो का निर्माण कर काफी जोरों शोरों से चल रहा है दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अनुसार एलिवेटेड और भूमिगत दोनों रूटों पर काम तेजी से जारी है। दानापुर के खेमनीचक तक कॉरिडोर में 1 में 14 स्टेशन का होगा निर्माण जिसमें छह मेट्रो स्टेशन भूमिगत बनाएं जाने के रखे गए हैं प्रस्ताव
राजधानी पटना के रेलवे स्टेशन से न्यू आईएसबीटी तक कॉरिडोर 2 में कुल 12 स्टेशन शामिल करने की की गई है जिक्र जिसमें 7 मेट्रो स्टेशन भूमिगत होंगे वही बात करें महाली पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक पांच एलिवेटेड स्टेशन कॉरिडोर का हिस्सा है। और आपको जानकारियां खुशी होगी कि अब तक 42% से अधिक कार्य पूरा कर लिया गया है।
ट्रैक बिछाने का काम हुआ शुरू
पटना मेट्रो का कार्य न्यू आईएसबीटी के डिपो में तेजी से कार्य चालू है। जमीन अधिग्रहण के परेशानी दूर करने के बाद इसकी बाउंड्री और अन्य कार्यों पर संरचना का कार्य अभी तेजी से चल रहा है। मेट्रो का ट्रैक बिछाने का कार्य इन दिनों काफी तेजी पर हैं। पटना के सभी हिस्सों में जहां जहां पर मेट्रो चलने वाली है वहां पर तेजी से चल रहे हैं कार्य
पटना में मेट्रो का निर्माण हो जाने से लोगों को मिलेगा एक जगह से दूसरी जगह जाने में राहत, इसके बनने की खबर तो कई सालों से आप सुन रहे होंगे लेकिन साल 2013 पटना मेट्रो और बिहार वासियों के लिए एक खुशखबरी लेकर सामने आई है इस वर्ष के आखिरी आखिरी तक लगभग हो जाएगा निर्माण कार्य।
पटना मेट्रो से जुड़ी हर छोटी से बड़ी खबर हम आप तक पहुंचाने की करेंगे कोशिश लेकिन सबसे पहले आपको हमारे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाना होगा ग्रुप के माध्यम से पटना मेट्रो से जुड़ी हर खबर से हम करेंगे रूबरू।
ये भी पढ़े:-पटना-रांची वंदे भारत के किराया में होगी कटौती, सस्ते में पूरा होगा सफर; जानें कितना होगा नया किराया