मरीन ड्राइव बनेगा पार्क की तरह, बनेगा जिम, पार्क, होटल मॉल

पटना का मरीन ड्राइव लोगो के बिच बहुत ही फेमस है। पटना के लोगो का सबसे पसंदीदा जगह पटना में यही है यहाँ पर लोग देर रात तक समय बिताते है और अपने दोस्तों और परिवारों के साथ मस्ती करते है।
वही अब बिहार सरकार ने इस मरीन ड्राइव को पूरी तरह से मनोरंजन आदि के तौर पर विकसित करने का प्लान कर लिया है। यह मरीन ड्राइव आने वाले समय में देश दुनिया का सबसे बेहतर मनोरजन का केंद्र होगा।
बनेगा मनोरंजन का केंद्र
अगर आप अभी मरीन ड्राइव जाते होंगे, तो आपको कुछ खास चीज़े यहाँ पर देखने के लिए नहीं मिलती होगी। लेकिन आने वाले समय में आपको इस मरीन ड्राइव पर मॉल से लेकर रेस्टोरेंट, के आलावा आपको यहाँ पर कैफेटेरिया, बहुमंजिला पार्किंग, बच्चों और वरिष्ठ नागरिक पार्क, सांस्कृतिक और मनोरंजन केंद्र, ओपन जिम, जॉगिंग ट्रैक, छठ पर्व पर नौकायन बनाये जायेंगे। इसके साथ-साथ आपको यहाँ पर रिवर फ्रंट भी देखने के लिए मिलेगा। जिसके बाद यह मरीन ड्राइव पर्यटको के लिए सबसे पसंदीदा जगह बन कर उभर जाएगा।
मरीन ड्राइव होगा पटना का सबसे हरा भरा जगह
अगर आप भी मरीन ड्राइव पर अभी घूमने जाते है, तो आपको दूर-दूर तक कोई भी हरा भारा जगह नहीं दिखता होगा। लेकिन आने वाले समय में आपको मरीन ड्राइव बिलकुल हरा भारा दिखने वाला है। आपको बता दूँ की पटना स्मार्ट सिटी के तहद यहाँ पर कई हजारो पौधा लगाया जा रहा है, जिसके बाद आपको यहाँ पर पौधा ही पौधा दिखने वाला है।
और पढ़े : बिहार में यहाँ मिलेगा मस्ती का ओवर डोज, खुल गया बिहार का पहला ट्रैम्पलीन पार्क
कहाँ तक पंहुचा काम
इस मरीन ड्राइव को और भी शानदार बनाने के लिए पटना स्मार्ट सिटी-प्रोजेक्ट के तहद इसका टेंडर भी हो चूका है। आपको बता दूँ की पटना स्मार्ट सिटी के तहद सितमबर में इस प्रोजेक्ट का टेंडर हो चूका है। इस प्रोजेक्ट के लिए कुल 46.26 करोड़ रूपये लगत आने वाली है। फिलहाल अभी इतने रकम में रिवर फ्रंट का ही निर्माण किया जाना है।
अंडर पास में लगेगा गेट
आपको जैस की पता होगा की गंगा में पानी बढ़ने पर पटना में बढ़ का खतरा बढ़ने लगता है। ऐसे में पटना मरीन ड्राइव में बने अंडर पास में गेट लगाया जाएगा, ताकि मरीन ड्राइव पर बनने वाले पार्क में पानी नहीं जाए इससे पार्क सुरक्षित रहगे। जैसे ही पानी काम होगी वैसे ही इस गेट को खोला जाएगा।
और पढ़े : बिहार में यहाँ मिलता है 51 हजार में ही ट्रक भर के फर्नीचर, बिहार के कोने-कोने तक फ्री डिलवेरी भी