बड़ा ऐलान: रामलला की धरती होते हुए चलेगी पटना-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस, देखे नया रूट

Patna Lucknow Vande Bharat Express: पटना रांची और पटना हावड़ा वंदे भारत के सफल परिचालन के बाद बहुत जल्द पटना से नवाबों की शहर लखनऊ के बीच एक नए वंदे भारत ट्रेन का परिचालन होने जा रहा है|
रेलवे के अधिकारियों से मिली रिपोर्ट के अनुसार इस ट्रेन को चलाने को लेकर तैयारी भी पूरी की जा चुकी है| जानकारी के लिए आपको बता दे की बिहार की राजधानी पटना से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीच चलने वाली इस नई वंदे भारत ट्रेन का रूट भी तय हो गया है|

रूट में हो सकता है सबसे बड़ा बदलाव
रिपोर्ट के मुताबिक इस ट्रेन को रामलाल की भूमि अयोध्या होते चलने पर मंथन किया जा रहा है| कुछ दिन पहले जानकारी थी कि इस ट्रेन को सुल्तानपुर रूट पर चलाया जाएगा|
राम मंदिर बनने के बाद पर्यटन व यात्रियों की संख्या और रेवेन्यू इस रूट पर अधिक बढ़ने के आसार दिख रहे हैं इसी को देखते हुए रेलवे इस विषय पर मंथन कर रहा है| रेलवे के अधिकारियों से मिली रिपोर्ट के अनुसार इसे लेकर बहुत जल्द सर्वे का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
जानकारी के लिए आपको बता दे की प्रस्तावित योजना के अंतर्गत पटना लखनऊ वंदे भारत ट्रेन को सुल्तानपुर के रास्ते चलने का निर्णय लिया गया था। इस खबर को मिलने के बाद रेलवे ने सर्वे का कार्य भी इस रूट पर पूरा कर लिया था।
पटना लखनऊ वंदे भारत ट्रेन का रूट
रेलवे के उच्च अधिकारियों से मिली रिपोर्ट के अनुसार पटना लखनऊ वंदे भारत ट्रेन का रूट कुछ इस प्रकार हो सकता है।
- पटना जंक्शन
- आरा
- बक्सर
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय
- जौनपुर
- अंबेडकर नगर
- अयोध्या
- लखनऊ

22 जनवरी 2024 से पहले मिल सकती है खुशखबरी
आपको बता दे की साल 2024 के 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है जिसे लेकर तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी गई है। मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर रेलवे ने भी खास तैयारी कर रखी है, मिली रिपोर्ट के अनुसार जनवरी महीने में कई स्पेशल ट्रेन भी चलाए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारी काफी तेजी से चल रही है। सभी अतिथियों को उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल रहने के लिए न्योता भी दे दिया गया है।
आमतौर पर देखा जाए तो उद्घाटन कार्यक्रम के बाद राम मंदिर को दर्शन करने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में यहां पर्यटक आएंगे इसके लिए रेलवे वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर मंथन कर रहा है। ऐसी सूचना है कि इस वंदे भारत ट्रेन को 22 जनवरी से पहले चलाया जा सकता है।
यह भी पढ़े:बिहार में खुल गया स्पोर्ट्स स्कॉएर, रात में भी होगा क्रिकेट मैच जानिए