Patna Howrah Vande Bharat Express: पीएम मोदी के एक इशारे पर दौड़ी पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, एयरप्लेन जैसी यात्रियों की मिलेगी सुविधा; जाने डिटेल्स

patna howrah vande bharat express

Patna Howrah Vande Bharat Express: भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 24 सितंबर 2023 को पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। जानकारी के लिए आपको बता दे की पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दो राज्यों को आपस में जोड़ेगी।

NextBihar के व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें 

यात्रियों को मिलेगी सुविधा

आपको बता देती यह बिहार का दूसरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगा पहले राजधानी पटना से रांची तक के लिए पिछले कुछ महीनो से चलाया जा रहा है। इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन से यात्रियों का समय तो बचेगा ही साथ ही साथ ट्रेन कई आधुनिक सुविधा से लैस होगी।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि बिहार की राजधानी पटना से हावड़ा के बीच की दूरी कल 532 किलोमीटर है। इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से केवल 6 घंटा 30 मिनट में सफर पूरा हो जाएगा। आमतौर पर रेल यात्रियों को अन ट्रेनों से पटना से हावड़ा पहुंचने के लिए कुल 8 घंटा का समय लग जाती है।

patna howrah vande bharat express

टिकट बुकिंग हुआ चालू

पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 26 सितंबर से रेलवे के द्वारा शुरू कर दी जाएगी। इस ट्रेन में टिकट बुकिंग की प्रक्रिया अब चालू हो गया है। यदि आप भी इस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना टिकट बुक कर सकते हैं।

पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 8 कोच शामिल है जिसमें एग्जीक्यूटिव चेयर कार एक और सात अन्य एसी चेयर कर उपलब्ध है। बात करें सेट की तो एग्जीक्यूटिव चेयर कर में कुल 52 सीट और बाकी के बच्चे अन्य साथ शेयर कर में 778 सीट उपलब्ध है।

Another Vande Bharat Express will run very close to Bihar

जाने ट्रेन का टाइम-टेबल

रेलवे से मिली रिपोर्ट के अनुसार पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 8:00 खुलेगी और बीच में पटना साहिब,मोकामा,लखीसराय, जसीडीह, जामताड़ा, आसनसोल, दुर्गापुर होते हुए हावड़ा 2:35 पर पहुंच जाएगी।

उसके बाद वापसी में हावड़ा से 3:50 में खुलेगी और बीच में दुर्गापुर आसनसोल जामताड़ा जसीडीह जिला की सारी मोकामा पटना साहिब होते हुए 10:40 में पटना जंक्शन पर पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़े:पटना-हावड़ा सहित 9 वंदे भारत ट्रेन का हो रहा है शुभारंभ; जाने किराया, रूट, टाइम टेबल सहित सारी जानकारी