|

Patna-Howrah Vande Bharat: पटना-हावड़ा सहित 9 वंदे भारत ट्रेन का हो रहा है शुभारंभ; जाने किराया, रूट, टाइम टेबल सहित सारी जानकारी

Patna-Howrah Vande Bharat: पटना-हावड़ा सहित 9 वंदे भारत ट्रेन का हो रहा है शुभारंभ; जाने किराया, रूट, टाइम टेबल सहित सारी जानकारी

Vande Bharat Express: पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Patna-Howrah Vande Bharat Express) बिहार की दूसरी वंदे भारत ट्रेन है। और अब ये  पटना से हावड़ा के बीच चलने के लिए बिल्कुल तैयार है।

और पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 24 सितंबर को इसे हरी झंडी दिखाई जाएगा, आपको बता दे कि पश्चिम बंगाल और बिहार के यात्रियों के साथ-साथ आसपास के अन्य राज्य के यात्रियों को भी इस ट्रेन के परिचालन का बेसब्री से इंतजार था।

बता दे की 26 सितंबर से पटना-हावड़ा पटना वंदे भारत ट्रेन को नियमित रूप से परिचालन शुरू हो जाएगा और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रविवार को इसे वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

इसके अलावा आज इस ट्रेन का जमुई स्टेशन तक एक और ट्रायल रन किया जाएगा। पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया, रूट ,स्टॉपेज और टाइम टेबल की पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको दे रहे हैं।

Patna-Howrah Vande Bharat Express
पटना हावड़ा वंदे भारत बड़ा अपडेट,जाने डिटेल्स

जैसा कि आप जानते हैं बिहार को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल गई है और अब 24 सितंबर को उद्घाटन के बाद इसे 26 सितंबर से आम लोगों के लिए नियमित तौर पर इसका परिचालन शुरू हो जाएगा।

जानिए कितना है किराया

प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सामान्य शेयर कर का किराया ₹1200 और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया ₹2300 प्रति व्यक्ति तय किया गया है।

हालांकि आधिकारिक रूप से रेलवे ने अब तक इसकी कोई घोषणा नहीं की है ।आपको बता दे कि इसमें कैटरिंग चार्ज शामिल नहीं किया गया है।

यह भी पढ़े: Vande Bharat Express: पटना हावड़ा वंदे भारत से आया सबसे बड़ा अपडेट, सप्ताह में इस दिन परिचालन पर रोक; जाने डीटेल्स

इन स्टेशनों पर रुकेगी

पटना हावड़ा वंदे भारत जिसका इंतजार पिछले काफी मीना से सभी लोग कर रहे थे वह आप परिचालन के लिए बिल्कुल तैयार है आपको बता दे की पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के 7 स्टॉपेज होंगे। जिनमे पटना साहिब, मोकामा, लखीसराय, जसीडीह, जामताड़ा, आसनसोल और दुर्गापुर में इस ट्रेन का ठहरा होगा।

PATNA HOWRAH VANDE BHARAT
उद्घाटन से पहले रेलवे का बड़ा फैसला,देखे रिपोर्ट

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने इस बात की जानकारी दी उन्होंने कहा कि गाड़ी संख्या 22348 पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 26 सितंबर से आम लोगों के लिए नियमित रूप से चलेगी।

जाने पूरा टाइम टेबल

आपको बता दे की पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस बिहार में पूर्व से चल रही पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस से अधिक तेज गति से चलने वाली ट्रेन है। यह ट्रेन मात्र 6:30 घंटे में पटना से हावड़ा के बीच का सफर पूरा करेगी।

गाड़ी संख्या 22347 पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन

स्थान समय
पटना सुबह 8:00 बजे
पटना साहिब 8:12 बजे
मोकामा 8:58 बजे
लखीसराय 9:20 बजे
जसीडीह 10:53 बजे
जामताड़ा 12:15 बजे
आसनसोल 12:39 बजे
दुर्गापुर 12:39 बजे
हावड़ा 2:35 बजे

Patna-Howrah Vande Bharat Express

वापसी में गाड़ी संख्या 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत ट्रेन

स्थान समय
हावड़ा शाम 3:50 बजे
दुर्गापुर 5:28 बजे
आसनसोल 5:53 बजे
जामताड़ा 6:27 बजे
जसीडीह 7:11 बजे
लखीसराय 8:40 बजे
मोकामा 9:05 बजे
पटना साहिब 9:55 बजे
पटना रात 10:40 बजे

इन 9 वंदे भारत का होगा शुभारंभ

आपको बता दे की पटना और हावड़ा के बीच चलने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह के साथ ही पीएम मोदी 24 सितंबर को 9 अन्य वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे इसमें-

  • पटना-हावड़ा
  • हावड़ा-रांची
  • पुरी-राउरकेला
  • उदयपुर-जयपुर
  • जामनगर-अहमदाबाद
  • हैदराबाद-बेंगलुरु
  • विजयवाड़ा-चेन्नई
  • तिरूनेलवेली-चेन्नई
  • कासरगोड-तिरुवनंतपुरम

यह भी पढ़े: Patna-Howrah Vande Bharat: पटना हावड़ा वंदे भारत के किराया पर लग गई  मुहर, जानिए इसके उद्घाटन और सुविधाओं से संबंधित पूरी डिटेल्स

खुशखबरी! बिहार के किसानों को सरकार देगी नलकूप लगाने के लिए 40 हज़ार, आज ही करें आवेदन और उठाए लाभ