NH31 Bridge: बिहार में पटना बेगूसराय की दुरी 16 किमी घटी, क्षतिग्रस्त पुल पर गाड़ियों का परिचालन शुरू, पुल की होगी जांच

operation started on nh31 old gandak bridge

बिहार की राजधानी पटना से जोड़ने वाली खगड़िया के गंडक नदी पर बने नवनिर्मित पुल का स्लैब 20 जुलाई 2023 गुरुवार को धसने के कारण पुल पर से तत्काल आवागमन बंद कर दिया गया था।

अब ताजा अपडेट के अनुसार खगड़िया जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। वहीँ जिला प्रशासन के अनुसार क्षतिग्रस्त पुल की जांच के लिए एनएचएआई (NHAI) की 3 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। आईये जानते है लेटेस्ट अपडेट।

पुराने पुल पर गाड़ियों का परिचालन शुरू

दरअसल बिहार के खगड़िया जिले में बूढ़ी गंडक नदी पर बना नया पुल 20 जुलाई को क्षतिग्रस्त हो गया था। जबकि उसके समानांतर पुराने पुल की मरम्मत का काम चल रहा था। इस कारण से दोनों पुल से परिचालन पूरी तरह बंद था।

movement of vehicles started again on the old Gandak bridge of NH-31 In Khagaria
खगड़िया में NH-31 के पुराने गंडक पुल पर फिर शुरू हो गया गाड़ियों का चलना

लेकिन फिलहाल गुरुवार शाम को मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया। जिसके बाद क्षतिग्रस्त हुए पुराने पुल पर गाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। डीएम ने एसडीओ को गुरुवार को बूढ़ी गंडक पर बने एनएच 31 के पुराने पुल पर यातायात सुचारू करने का निर्देश दिया। जिससे अब लोगों की परेशानी कम हो जायेगी।

Repair work of old bridge of NH 31 on Budhi Gandak under supervision of NIT Patna
एनआईटी पटना की देख-रेख में बूढ़ी गंडक पर बने एनएच 31 के पुराने पुल मरम्मत का काम

जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि क्षतिग्रस्त पुल के समानांतर पुल का रिहैबिलिटेशन (पुनर्सुधार) कार्य एनआईटी पटना (NIT Patna) की देख-रेख में पुंज लॉयड कंपनी द्वारा किया है।

पटना बेगूसराय की दुरी 16 किमी घटी

आपको बता दे की जिला प्रशासन ने पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही शुरू करवाई थी। वैकल्पिक मार्ग खगड़िया बाजार से होकर गुजरता था। जिससे बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी।

Traffic jam in Khagaria market due to alternative route
वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही के कारण खगड़िया बाजार में जाम की स्थिति

ऐसे में लोगों को पटना-बेगूसराय जाने के लिए लगभग 16 km का अतिरिक्त सफर करना पड़ता था। मुंगेर जानेवाले लोगों को भी या तो बेगूसराय या फिर भागलपुर के रास्ते मुंगेर जाना पड़ता था। अब पुराने पुल से शुरू होने के बाद लोगों को इन सभी परेशानियों से निजात मिल गई है।

और पढ़े: खुशखबरी: PM मोदी ने बिहारवासियों को दिया 1005 करोड़ का तोहफा, इन 12 रेलवे स्टेशन की बदल जाएगी तस्वीर; देखे लिस्ट

नए पुल की होगी जांच

जिला प्रशासन ने बताया है कि क्षतिग्रस्त पुल की जांच के लिए एनएचएआई द्वारा तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। समिति द्वारा आगामी सप्ताह में तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा क्षतिग्रस्त पुल की जांच की जाएगी।

और पढ़े: बिहार में 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं को मिलेगा किशोरी स्वास्थ्य योजना का लाभ, जानिए क्या है ये योजना और इसके फायदे