खुशखबरी: PM मोदी ने बिहारवासियों को दिया 1005 करोड़ का तोहफा, इन 12 रेलवे स्टेशन की बदल जाएगी तस्वीर; देखे लिस्ट

भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री के तरफ से बिहारवासियों को खुशखबरी, मिली जानकारी के अनुसार अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत समस्तीपुर रेलवे मंडल के कुल 12 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होगा। इस खबर को सुनते पूरे मंडल के लोग खुशी से झूम उठे हैं|
एयरपोर्ट जैसा बनेगा रेलवे स्टेशन
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत समस्तीपुर रेल मंडल के मुख्य भवन को ऐतिहासिक महत्व ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा| विशेष तौर पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए निर्माण कार्य किया जाएगा| रेलवे स्टेशन पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी फाइव स्टार सुविधा, इस योजना के लिए सरकार कुल 1005 करोड़ रुपया की बड़ी राशि खर्च करेगी।
निर्माण कार्य की शुरुआत 6 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली से प्रधानमंत्री मोदी शिलान्यास करेंगे। इसके लिए तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी के हरी झंडी दिखाने के बाद स्टेशन के पुनर विकास का कार्य तेजी से चालू हो जाएगा।
यात्रियों को मिलेगी ढेरों सुविधा
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत यात्रियों को ढेरों सुविधाएं मिलेंगे, सरकार ने यात्रियों का सुविधा देखते हुए निर्णय लिया है। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन को आने वाले अगले 5 सालों में काफी विकसित किया जाएगा।
इस योजना के अंदर स्टेशन पर मिलने वाली सुविधा की सूची:-
- रेलवे भवन मुख्य
- द्वितीय प्रवेश द्वार
- डिजिटल घड़ी
- पी पी सेंटर
- इलेक्ट्रिक सीडी
- कोनकोर्स
- हेडमास्ट लाइट
- सर्कुलेटिंग एरिया
- पैदल ऊपरगामी पुल
- हाई लेवल प्लेटफॉर्म
- यात्रियों के लिए रेस्ट रूम
अमृत भारत योजना के समस्तीपुर रेल मंडल के 12 रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की योजना है। स्टेशनों के नाम कुछ इस प्रकार है।
- मधुबनी रेलवे स्टेशन
- सहरसा रेलवे स्टेशन
- नरकटियागंज रेलवे स्टेशन
- सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन
- जयनगर रेलवे स्टेशन
- समस्तीपुर रेलवे स्टेशन
- सुगौली रेलवे स्टेशन
- दरभंगा रेलवे स्टेशन
- सलौना रेलवे स्टेशन
- सकरी रेलवे स्टेशन
- बनमनखी रेलवे स्टेशन
- बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन
पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास
भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे इस योजना का शिलान्यास, बता दें कि इसे लेकर मंडल में तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। शिलान्यास कार्यक्रम आयोजन की तैयारी डीआरएम विनय श्रीवास्तव कर रहे हैं।
जानकारी देते हुए डीआरएम महोदय ने बताया अमृत भारत योजना के तहत समस्तीपुर रेल मंडल के कुल 12 रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने की योजना है, इसके लिए सरकार विभिन्न स्टेशनों के लिए अलग-अलग राशि खर्च करेगी। डीआरएम में उद्घाटन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। पीएम मोदी के हरी झंडी दिखाने के बाद स्टेशनों का पुनर्विकास का कार्य तेजी से चालू हो जाएगा।
यह भी पढ़े:-