UPI Lite X: अब इंटरनेट नहीं रहने पर भी भेज पाएंगे पैसे, आ चूका है UPI का नया वर्जन, जानिए क्या है खासियत

now pay without internet through upi lite x

भारत में यूपीआई का इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले महीने ही यूपीआई पेमेंट ने एक नया रिकॉर्ड स्थपित किया था। अगस्त में यूपीआई ट्रांजेक्शन का आंकड़ा 10 अरब को पार कर गया है जो बताता है कि भारत में किस तरह ये सर्विस बढ़ रही है।

मालूम हो की इसके लिए यूजर्स को अब तक इंटरनेट की जरुरत पड़ती थी। लेकिन अब ऐसा आवश्यक नहीं है। अब आप बिना इंटरनेट के भी एक दूसरे को पैसे भेज सकते है।

दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में यूपीआई पेमेंट को और आसान बनाने के लिए एक नई सुविधा लॉन्च की है। जिसके जरिए यूजर्स पूरी तरह से ऑफलाइन रहते हुए भी पैसे भेजने और रिसीव करने की सुविधा प्राप्त कर सकते है। आईये जानते है इसके बारे में।

बिना इंटरनेट के भी लेनदेन की प्रक्रिया संभव

हाल ही में RBI ने यूपीआई पेमेंट को और आसान बनाने के लिए UPI Lite X नाम से सर्विस लॉन्च की है। यह सर्विस उपयोगकर्ताओं को पूरी तरह से ऑफलाइन रहते हुए भी पैसे भेजने और रिसीव करने की सुविधा देगा।

यह सर्विस ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023 के दौरान लॉन्च की गई। यानी यूजर्स अब बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले स्थानों जैसे भूमिगत स्टेशन, दूर के इलाकों आदि में भी लेनदेन पूरा कर सकते हैं। इस सर्विस के जरिए आप पूरी तरह ऑफलाइन रहने के बाद भी लेनदेन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

ऑफलाइन पेमेंट के लिए UPI LITE X लॉन्च

आरबीआई गवर्नर ने कहा की – “UPI LITE की सफलता के बाद ही ऑफलाइन पेमेंट के लिए UPI LITE X लॉन्च किया गया है। इस सुविधा के जरिए यूजर्स अब पूरी तरह से ऑफलाइन रहते हुए भी पैसे भेज और रिसीव कर सकते हैं।”

UPI LITE X launched for offline payment
ऑफलाइन पेमेंट के लिए UPI LITE X लॉन्च

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि – “UPI LITE X का यूज करने के लिए यूजर्स के फोन में नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) का सपोर्ट होना चाहिए। यह सर्विस उन लोगों के लिए अधिक फायदेमंद है जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी अच्छी नहीं है।”

UPI लाइट से कैसे अलग है UPI लाइट एक्स

  • UPI लाइट एक पेमेंट सॉल्यूशन है, जो कम कीमत के ट्रांसजेक्शन को प्रोसेस करने के लिए NPCI कॉमन लाइब्रेरी (CL) ऐप का उपयोग करता है। ट्रांसजेक्शन अमाउंट राशि 500 रुपये से कम निर्धारित की गई है।
  • यह सुविधा एक ‘ऑन-डिवाइस वॉलेट’ की तरह है, जो यूजर्स को UPI पिन का उपयोग किए बिना रियल टाइम में छोटी पेमेंट करने देता है।
  • दूसरी ओर, UPI एक 24×7 क्विक पेमेंट सिस्टम है, जो यूजर्स को दो बैंक अकाउंट के बीच रियल टाइम में पैसे ट्रांसफर करने की अनुमति देती है।
  • NPCI वेबसाइट के अनुसार, UPI तत्काल भुगतान सेवा या आईएमपीएस बुनियादी ढांचे पर बनाया गया है। ये दोनों फीचर्स लेटेस्ट UPI Lite X से काफी अलग हैं।

क्या है Hello UPI?

हेलो यूपीआई के जरिए यूजर्स वॉइस कमांड से पैसे ट्रांसफर कर सकते है। इसके लिए बस आपको रिसीवर का नाम लेकर UPI PIN दर्ज करना है। फिलहाल हेलो यूपीआई की सर्विस हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ही मौजूद है।

NPCI आने वाले समय में इसमें और भाषाएं जोड़ेगी जिससे इसे सभी उपयोग कर पाएं। कंपनी ने कहा कि उसने हिंदी और अंग्रेजी भुगतान भाषा मॉडल को सह-विकसित करने के लिए आईआईटी मद्रास में भाषिनी कार्यक्रम – एआई4भारत के साथ साझेदारी की है।

और पढ़े: ATM Card की झंझट खत्म, अब सीधे PhonePe और PayTM स्कैन करके निकाले कैश; देखें वीडियो

और पढ़े: SBI ने ग्राहकों को दी नई सुविधा, पेश किया ‘Nation First Transit Card’; कार्ड एक फायदे अनेक…