Bihar Government Teacher: नीतीश सरकार शिक्षकों पर मेहरबान, 5 लाख शिक्षकों को आवास देने का बड़ा ऐलान

Bihar Government Teacher: बिहार में शिक्षक बहाली की प्रक्रिया जोरों-शोरों से चल रही है, इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बहुत बड़ा घोषणा किया गया है,जिससे शिक्षकों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई है|
मिली रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के करीब 5 लाख शिक्षकों को नीतीश सरकार के द्वारा आवासीय सुविधा मुहैया कराने का ऐलान किया गया है| जिसके लिए शिक्षा विभाग तैयारी में जुट गया है और विज्ञापन जारी कर मकान मालिक और रियल स्टेट कंपनी से प्रस्ताव मांगे हैं|
जारी हुआ नोटिस
जिला से लेकर अनुमंडल प्रखंड और पंचायत स्तर के मकान की तलाश विभाग के द्वारा शुरू कर दिया गया है इसके अंतर्गत विभाग ने बीते रविवार को विज्ञापन भी जारी किया था|जिसमें मकान मालिकों और रियल एस्टेट कंपनी से 4 नवंबर तक विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रस्ताव देने का अनुरोध किया था|
विभाग ने इच्छुक व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा है कि वह कितने प्लॉट और मकान तत्काल उपलब्ध करा सकते हैं और कितने अगले 1 से 2 सालों में अतिरिक्त बना सकते हैं इसकी पूरी जानकारी विभाग को बताय। पूरे डाटा को अच्छे से कलेक्ट कर लेने के बाद इस पर आखिरी निर्णय लिया जाएगा।
विभाग ने कही ये बातें
विभाग में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कुछ महीनो के अंदर एक लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति कराई गई है जिन्हें जल्द ही बिहार के विभिन्न जिलों में शिक्षक के रूप में बहाल किया जाएगा। इन शिक्षकों को रहने के लिए भी आवास की व्यवस्था कराई जाएगी।
नए शिक्षकों के अलावा करीब 4 लाख शिक्षक पूर्व से कार्यरत है और अपनी सेवा पिछले कई सालों से विभिन्न जिलों के स्कूलों में दे रहे हैं। दरअसल राज में दूर दराज के क्षेत्र में मकान के अनुपलब्धता के कारण कई शिक्षकों को जिला मुख्यालय में मकान किराए पर लेना पड़ता है।
शिक्षकों को जिला मुख्यालय से गांव स्थित स्कूल आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि शिक्षक अपने कार्यरत स्कूल से नजदीक रहेंगे तो उन्हें काफी ज्यादा सुविधा मिलेगी और इससे बच्चों का पढ़ाई में भी विकास होगा।
यह भी पढ़े:बिहार वासियों के लिए खुशखबरी! अगले 3 साल में 2500 बसों का गिफ्ट; सरकार की बड़ी घोषणा