IT Policy In Bihar : बिहार में बिछेगा का आईटी पार्क का जाल, 2000 करोड़ का होगा निवेश

बिहार कई क्षेत्रों में तेजी से विकास कर रहा है, वही आपको बता दूं कि पिछले 1 से 2 सालों में नई उद्योग नीति आने के बाद बिहार की तरफ कई बड़ी-बड़ी कंपनियां रुख कर रही है।
जहां पिछले दिनों अदानी समूह बिहार में बड़ा निवेश करने का ऐलान किया था। इसका सबसे बड़ा वजह नई उद्योग नीति थी वही एक बार फिर से एक और नई पॉलिसी बिहार सरकार ने लांच कर दी है।
आपको बता दूं कि बिहार में नई आईटी पॉलिसी आ चुकी है। वहीं इस नई आईटी पॉलिसी से बिहार में कई बड़े और शानदार आईटी पार्क का निर्माण किया जाएगा।
इससे बिहार के कई शहरों में नई-नई आईटी पार्क का जाल बिछाया जाएगा, तो चलिए जानते हैं। खबर में आगे की कौन-कौन से वह आईटी पार्क होंगे और कहां-कहां आईटी पार्क बनाया जाएगा।
दिए गए वित्तीय प्रोत्साहन
आपको बता दूं कि बिहार में नई आईटी पॉलिसी आने के बाद बिहार में तेजी से आईटी के क्षेत्र में विकास होगा। इस नीति के तहत 5 करोड़ का न्यूनतम फिक्स्ड कैपिटल इन्वेस्टमेंट वाली आईटी और एसडीएम यूनिट को 30-50 तक एक मुस्त सपोर्ट दिया जाएगा।
इसका मतलब जो भी कंपनी बिहार में आईटी पार्क स्थापित करेगी या जो भी कंपनी आईटी के क्षेत्र में निवेश करेगी उसको प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। इसके साथ-साथ टर्म लोन पर वास्तविक ब्याज दर या 10% तक का भी ब्याज दर जो भी काम होगा वह अनुदान के लिए मान्य होगा।
हजारों करोड़ का होगा निवेश
उधर मौके पर विभागीय सचिव अभय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की नई आईटी नीति के कारण 10 से 12000 लोगों को सीधा तौर पर रोजगार भी मिलेगा। इसके साथ-साथ डेढ़ हजार से 2000 करोड रुपए का निवेश होगा।
यहां बनेगा मेगा आईटी पार्क
वही आपको बता दूं कि इस नए आईटी पॉलिसी के आने से बिहार के कई जिलों और शहरों मे नए आईटी पार्क का निर्माण किया जाएगा।
आपको बता दूं कि अभी फिलहाल बिहार की राजधानी पटना में नई आईटी पार्क का निर्माण किया जाएगा, जो पटना के गर्दनीबाग में इस शानदार आईटी पार्क का निर्माण होगा।
Also Read : बिहार में भी होगा मुंबई की तरह फिल्म की शूटिंग जानिए