Bihar Film City : बिहार में भी होगा मुंबई की तरह फिल्म की शूटिंग जानिए

अभी मोटे तौर पर देखा जाए तो फिल्म की शूटिंग देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में की जाती है, जहां पर कई फिल्में सीरियल सहित कई अलग-अलग प्रकार की चलचित्र को फिल्माया जाता है।
इससे कहीं ना कहीं मुंबई और पूरे महाराष्ट्र को आर्थिक रूप से बहुत बड़ा लाभ मिलता है। इसके अलावा देश के कई अन्य राज्य जहां पर कई फिल्म सिटी का निर्माण हो रहा है, और कई जगह फिल्म सिटी है जहां पर कई फिल्में बनाई जाती है।
इनके फिल्मों के बनने से कहीं ना कहीं इन सभी राज्यों को बड़ा लाभ मिलता है। वहीं अब बिहार भी इसमें पीछे नहीं रहना चाहता है, बिहार में भी बहुत जल्दी आपको फिल्म की शूटिंग होता हुआ दिखेगा।
बिहार में फिल्म शूटिंग को लेकर बड़ा ऐलान
अभी फिलहाल बिहार में बहुत कम मात्रा में फिल्म की शूटिंग की जाती है, वहीं कई सालों से बिहार के जमीन से जुड़े हुए कलाकार बिहार में फिल्म शूटिंग को लेकर और बिहार में फिल्म से जुड़ी हुई उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लगातार बिहार के कलाकार मांग कर रहे हैं, की जल्दी बिहार में फिल्म पॉलिसी लागू की जाए।
उधर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रविवार को एक बड़ा ऐलान कर दिया है। जिसे कहीं ना कहीं बिहार में फिल्म बनाने वाले युवाओं के लिए एक परी राहत भरी खबर है, दरअसल तेजस्वी यादव ने बिहार में जल्दी फिल्म पॉलिसी लागू करने को लेकर और बिहार में बड़े पैमाने पर शूटिंग को लेकर फिल्म पॉलिसी लागू करने की बात कहती है।
तेजस्वी यादव ने किया ऐलान
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ऐलान करते हुए कहा कि बिहार में फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा रविवार को हुआ खेल कोटा से काशी खिलाड़ियों को नौकरी मिला है।
बिहार के इस जिला में बन रहा है फिल्म सिटी
बिहार में फिल्म को बढ़ावा देने के लिए बिहार में फिल्म सिटी का भी निर्माण तेजी से किया जा रहा है। दरअसल बिहार के राजगढ़ में बिहार का पहला फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा।
इसको लेकर जमीन अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया गया है और इसकी चारदीवारी भी पूरा कर ली गई है हालांकि अब तक फिल्म सिटी के निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है।
वहीं अगर बिहार में फिल्म पॉलिसी लागू होती है, तो कहीं ना कहीं फिल्म सिटी का भी निर्माण शुरू किया जाएगा और बिहार में भी बड़े कलाकार जाकर फिल्म की शूटिंग कर पाएंगे।