Bihar Road Development : अगले साल बिहार को मिलेगा एक और मेगा हाईवे का सौगात

पिछले एक दशक में बिहार में रोड की स्थिति और भी बेहतर हुई है जहां कभी रोड की जगह सिर्फ गड्ढे दिखा करते थे। वही आज वही रोड अभी वर्ल्ड क्लास पैमाने का रोड बन चुका है।
बिहार की राजधानी पटना हो या बिहार का कोई अन्य जिला हर गांव कस्बा और जिले तक एक अंतरराष्ट्रीय पैमाने का रोड बन कर तैयार हो चुका है।
वही 2023 का आखिरी महीना है वही 2023 के आखिरी महीना जाने के साथ-साथ आप लोगों के मन में आ रहा होगा कि 2024 में वह कौन-कौन से रोड परियोजना है जो पूरा हो जाएगा।
बिहार को किन-किन एक्सप्रेस वे हाईवे और रोड परियोजना का सौगात मिलेगा तो चलिए आगे की खबर में आपको बताते हैं, कि बिहार को अगले साल एक और मेगा हाईवे का सौगात मिलने वाला है इसका निर्माण अब लगभग पूरा हो चुका है।
नितिन गडकरी ने किया ऐलान
देश के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार के मेगा हाईवे को लेकर बड़ा ऐलान किया है, उन्होंने अधिकारियों को बताया है कि बिहार के कई रोड का निर्माण अगले साल तक पूरा कर लिया जाएगा। इससे कहीं नहीं की बिहार की रोड की स्थिति और भी अगले स्तर तक पहुंच पाएगा।
बिहार के इन मेगा हाईवे का होगा उद्घाटन
बिहार में कई शानदार मेगा एक्सप्रेसवे और मेगा हाईवे का निर्माण चल रहा है, उधर अधिकारियों ने बताया है कि सोनपुर से लेकर मानिकपुर पूर्वी चंपारण रोड इसके अलावा सिवान से लेकर मसरख और सिवान से लेकर हथौना रोड पर अभी काम किया जा रहा है।
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि गलगलिया से लेकर ठाकुरगंज से लेकर बहादुरगंज न 328 ए वही पूर्णिया से लेकर कटिहार नरेंद्रपुर न 131 ए का उद्घाटन भी बहुत जल्द किया जा सकता है।
जानिए गया डोभी रोड कब तक होगा शुरू
राजधानी पटना से लेकर गया के बीच एक शानदार नेशनल हाईवे का निर्माण चल रहा है 2015 में आर्थिक मामले के कैबिनेट समिति पटना गया डोभी फोर लाइन की लागत 519 करोड़ आगे थी।
वहीं इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का निर्धारित समय 2023 रखा गया था, लेकिन गया रेल ओवर ब्रिज का निर्माण की वजह से इस प्रोजेक्ट में अब देरी हो रही है।
उतराधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि एनएच 83 का काम तेजी से चल रहा है, और इसका निर्माण कार्य भी करीब-करीब 95 तक पूरा हो चुका है।
वहीं आरओबी का निर्माण आवंटन चरण में है, एक बार पूरा हो जाने के बाद पटना से डोभी तक सड़क महज 3 घंटे में सफल हो पाएगा उम्मीद की जा रही है कि अगले साल यानी की 2024 तक इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।