Mukhyamantri Bagwani Mission Yojana: लगाइये आम, लीची और आंवला के पौधे, बिहार सरकार देगी अनुदान, जानिए पूरा डिटेल

Mukhyamantri Bagwani Mission Yojana: बिहार और देश भर में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है। इसी प्रकार बिहार सरकार की भी एक मुख्य योजना है जिसका नाम मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना है।
इस योजना के तहत नीतीश सरकार किसानों को एक हेक्टेयर में फलदार वृक्ष लगाने पर अनुदान दे रही है। इस योजना के कारण पिछले कुछ सालों में किसानों की आय में बढ़ोतरी हुई है।
इन फलों के लिए मिलेगी सब्सिडी
फिलहाल के लिए बिहार सरकार केवल आम, अमरूद, लीची, आंवला, कटहल और केले के पौधे लगाने पर ही सब्सिडी दे रही है। उदाहरण के तौर पर अगर किसानों को 1 हेक्टेयर में आम, अमरूद, लीची, आंवला, कटहल और केला की पर करीब सवा लाख रुपये का खर्च आता है तो उसे सब्सिडी के तौर पर 62500 रुपये मिलेंगे।
राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत कृषकों को फलदार पौधों पर मिलेगा 50% अनुदान |
योजना का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन https://t.co/LtEu7qEQA9 पर आवेदन कर सकते है।@KumarSarvjeet6
@SAgarwal_IAS@dralokghosh
@Agribih
@AgriGoI
@abhitwittt pic.twitter.com/vJ7KLsvdgO— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) June 30, 2023
बिहार की कृषि विभाग और उद्यान निदेशालय ने इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिये साझा की है। सरकार की ओर से इसमें शर्त ये लगाया गया है कि पौधे सिर्फ फलदार होने चाहिए।
दरअसल इस योजना का मुख्य लक्ष्य राज्य में पेड़-पौधों के साथ किसान की आय बढ़ाना है। इसके साथ साथ चारों तरफ हरियाली हो। लोग बागवानी के लिए प्रेरित हों। उसके साथ ही उन्हें फलदार वृक्ष की छाया और उसके फल मिले। इस योजना से किसानों की आय भी बढ़ेगी।
कैसे करे आवेदन?
मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना का लाभ लेने और इससे सबंधित अधिक जानकारी पाने के लिए आप ऑफिसिअल वेबसाइट http://horticulturebihar.gov.in/ पर जा सकते हैं।
इसके लिए किसान के पास किसान पंजीकरण, वर्तमान जमीन रसीद, पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो व बैंक पासबुक होना जरूरी है। हालांकि आवेदन की आखिरी तारीख 15 जुलाई है। इसके अलावा आप प्रखंड के उद्यान पदाधिकारी या जिले के सहायक निदेशक से संपर्क कर सकते हैं।