यह है बिहार का कश्मीर, इस नए साल इस जगह जरूर जाए

Mithila Haat Bihar : बिहार में तो ऐसे कई शानदार जगह है, जहाँ पर इस साल नए साल का जश्न मना सकते है। लेकिन आज जिस जगह के बारे में आपको बताने वाले है, इस जगह पर आप कभी नहीं गए होंगे।
यह जगह आपके नए साल को और भी यादगार बना देगा और आपको इस जगह के बारे में कोई नहीं बताया होगा, चलिए जानते है इस जगह के बारे में आगे खबर के माध्यम से।
अगर आप इस जगह पर नए साल को मनाएंगे तो आपको यहाँ खाने से लेकर शॉपिंग करने से लेकर आपको यहाँ पर घूमने के लिए भी खूब मिलाने वाला है।
चलिए जानते है इस जगह के बारे में
दरसल आपको बता दूँ की इस जगह का नाम मिथला हार्ट है। अगर आप इस मिथला हार्ट में जाएंगे तो यहाँ पर आपको आने के बाद अहसास नहीं होगा की आप बिहार में ही है।
यह जगह आपके दिमाग से बिहार की एक गलत छवि को दूर कर देगा। यहाँ पर आपको कई अलग-अलग चीज़े बहुत सुन्दर तरीका से सजाया हुआ दिखेगा। दरअसल यह जगह दिल्ली के दिल्ली हाट कर तर्ज पर बनाया गया है निचे तस्वीर में आप देख सकते है इसकी एक झलक।
चलिए जानते है इसकी खासियत के बारे
इस मिथला हार्ट में अगर आप जाते है, तो आपको यहाँ पर कई अलग चीज़े इस जगह की सोभा बढ़ाता है। इस मिथला हाट में आपको मज़ेदार और खूसूरत तरीके से सजाया हुआ फूड कोर्ट मिलेगा, इसके साथ-साथ आपको यहाँ पर एम्फीथिएटर भी मिलेगा जहा पर आप अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर सकते है।
इसके आलावा आप यहाँ पर ऑडिटोरियम, इसके आलावा आपको यहाँ पर सोवेनियर शॉप, 5 शॉप कलस्टर मिलेगा इसका मतलब आपको यहाँ पर खरीदने के लिए बहुत कुछ मिलेगा और इसके साथ-साथ आपको यहाँ पर खाने के लिए भी बहुत कुछ मिलेगा।
इसके साथ साथ अगर आप रात में कुछ पल यूही आसमान के निचे बिताना चाहते है, तो इसके लिए आपको एक खूबसूरत तालाब मिलेगा, जिसके किनारे आप रातो को बैठ कर आराम से आसमान को यूही निहार सकते है।
और पढ़े : बिहार में खुल गया स्पोर्ट्स स्कॉएर, रात में भी होगा क्रिकेट मैच जानिए
मिलेगा देसी खाना
इस मिथला हार्ट की सबसे खास बात यह है की यहाँ पर आपको देसी खाना भी मिलेगा। जहाँ पर आपके सामने महिलाएं आपको खाना खिलाएगी जहा पर आपको देसी खाना जैसे की आपको चावल, मरूआ और मकई की रोटी, अरिकंचन की सब्जी, साग, बगिया और मखाने की खीर का स्वाद चख सकते हैं।
जानिए क्या है लोकेसन
अगर आप भी इस मिथला हार्ट में जाना चाहत है तो आपको बता दूँ की यह मिथला हार्ट बिहार के मिथला के झंझारपुर के अररिया संग्राम गांव में एनएच-57 किनारे यह मिथला हार्ट है तो आज ही आप भी इस जगह पर घूमने जा सकते है।