Miss Bihar 2023: स्मृति के सर सजा मिस बिहार का ताज, अब मिस इंडिया कांटेस्ट में दिखाएंगी जलवा

देश में मिस इण्डिया ब्यूटी कांटेस्ट की तर्ज पर विभिन्न राज्यों में भी इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. अब इसी क्रम में मिस बिहार 2023 कांटेस्ट का आयोजन किया गया था जिसके विजेता का नाम अब सामने आ चूका है.
बिहार के नवादा की रहने वाली बेटी की सर पर यह सुंदरता का ताज कायम होगा। मिस बिहार 2023 के 13वें सत्र में नवादा की स्मृति भगत को विजेता घोषित किया गया है. अब वह आने वाली Miss India Beauty Contest में अपना जलवा बिखेरेंगी.
Miss Bihar 2023 Smriti Bhagat

बिहार की राजधानी पटना में Miss Bihar 2023 का आयोजन किया गया था. यह मिस बिहार प्रतियोगिता का 13वां सीजन है. जिसे नवादा की बेटी स्मृति भगत ने जीत लिया है.
स्मृति की उम्र मात्र 20 वर्ष है. इस ख़िताब को जितने के बाद अब स्मृति नेशनल लेवल पर आयोजित की जाने वाली मिस इंडिया कांटेस्ट में बिहार की दावेदारी सामने रखेंगी.
बिहार के कई शहरों को छोड़ दिया पीछे
नवादा की इस 20 वर्षीय सुंदरी ने इस प्रतियोगिता में पटना गया मुजफ्फरपुर जैसे उत्तर और दक्षिण बिहार के कई प्रमुख शहरों को काफी पीछे छोड़ दिया है और इस ताज़ अपने सिर पर सजा लिया है.
वर्ष 2023 के आखिरी दिनों में नवादा के लिए यह खुशखबरी सामने लाने वाली बिटिया के इस जलवे ने नए साल के जश्न में चार चांद लगा दिए है. नवादा की बिटिया स्मृति की इस उपलब्धि पर जिले में ख़ुशी का माहौल हैं.
कौन है मिस बिहार स्मृति भगत?

स्मृति भगत काफी पढ़े लिखे परिवार से आती है. जहाँ स्मृति के पिता संतोष भगत व्यवहार न्यायालय, नवादा में काम करते हैं, वहीँ उनकी माँ सारिका भगत एक प्राइवेट स्कूल में प्रिंसिपल हैं.
इसके साथ ही स्मृति के भाई सुयश भगत दिल्ली में रहकर बी-टेक की पढ़ाई कर रहे हैं। भगत परिवार मूल तौर पर बिहार के भागलपुर के रहने वाले हैं.
स्मृति के दादा जी भारतीय रेलवे के कर्मचार्री रह चुके है। वर्ष 2000 में स्मृति के पिता की नौकरी नवादा व्यवहार न्यायालय में हो गई, तब से इनका परिवार नवादा में रह रहा है.
‘ब्यूटी विद ब्रेन’ का एक बेहतरीन उदाहरण

मिस बिहार का ख़िताब जीतने वाली स्मृति भगत ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ का एक बेहतरीन उदाहरण है। साल 2000 में उन्होंने देश के प्रतिष्ठित एग्जाम क्लैट को क्वालीफाई किया है.
जिसके बाद से वह गुरु गोविन्द सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली में वकालत की पढ़ाई कर रही हैं. इसके पहले उन्होंने अपने दादी घर भागलपुर के डीएवी स्कूल से बारहवीं की परीक्षा पास की है.
उनकी प्रारम्भिक शिक्षा नवादा के विकास किंडरगार्डेन से हुई है. फिर डीपीएस से उन्होंने दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है. सौंदर्य जगत में बिहार का जलवा आगे बढ़ें, इस ख्वाहिश के साथ वह मिस इंडिया कांटेस्ट में हिस्सा लेंगी.
मिस बिहार के खिताब के साथ बनी ब्रांड अम्बेसडर
पटना में ओसियन इंटरटेनमेंट के निदेशक प्रवीण सिन्हा द्वारा मिस बिहार प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया था. इस कांटेस्ट में फेमिना मिस इंडिया 2020 की रनर अप मान्या सिंह, बाॅलीवुड अभिनेता पंकज केशरी समेत माॅडलिंग की दुनिया के जाने पहचाने नाम उपस्थित थे.

मिस बिहार के खिताब के साथ-साथ स्मृति को सिटीकार्ट, टारक जैसे प्रमुख कम्पनियों का ब्रांड अम्बेसडर भी घोषित किया गया है. वहीँ मिस बिहार प्रतियोगिता 2023 में दूसरे स्थान पर सहरसा की वर्षा रही और तीसरे नम्बर पर पटना की सान्या को स्थान मिला.
और पढ़े: Bihar New Airport : बिहार को इस साल मिलेगा नए एयरपोर्ट का सौगात
और पढ़े: बिहार की बेटी बनी CISF की पहली महिला महानिदेशक, जानिए 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी के बारे में