|

बिहार की बेटी बनी CISF की पहली महिला महानिदेशक, जानिए 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी के बारे में

Neena Singh of Bihar becomes the first woman chief of CISF

बिहार को आईएएस और आईपीएस देने वाली फैक्ट्री कहा जाता है. बिहार ने देश को एक से बढ़कर एक अधिकारी दिए है. इन ऑफिसर्स ने देश के विभिन्न पदों और इलाकों पर अपनी न भुलाने वाली छाप भी छोड़ी है.

इस कड़ी में अब 1989 बैच की एक और महिला आईपीएस अधिकारी का नाम जुड़ गया है. नीना सिंह को CISF की पहली महिला महानिदेशक बनाया गया है. आईये जानते है उनके बारे में……..

सीआइएसएफ की पहली महिला प्रमुख नीना सिंह

Neena Singh first woman chief of CISF
सीआइएसएफ की पहली महिला प्रमुख नीना सिंह

बिहार की नारी शक्ति के नाम पर एक और कीर्तिमान इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो चूका है. मिथिला क्षेत्र से आने वाली नीना सिंह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) की पहली महिला डीजी बनी हैं.

सीआइएसएफ की पहली महिला प्रमुख बन कर उन्होंने इतिहास रच दिया है. नीना बिहार के दरभंगा जिले के घनश्यामपुर प्रखंड के गनौन गांव की रहने वाली है. उनको मणिपुर कैडर के अधिकारी के रूप में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में शामिल किया गया था. जिसके बाद में वो राजस्थान कैडर में चली गईं.

जानिए कौन है नीना सिंह?

CISF प्रमुख के पद पर पहुंचने के बाद हर कोई नीना सिंह के बारे में जानना चाहता है. तो आपको बता दे की नीना सिंह वर्ष 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी है.

नीना सिंह दरभंगा के गनौन गांव निवासी गणेश लाल दास की बेटी है. नीना सिंह का परिवार 20 साल पहले बिहार की राजधानी पटना में शिफ्ट कर गया था. बात करे उनकी शिक्षा के बारे में तो नीना की शिक्षा दीक्षा पटना और दिल्ली में हुई है.

नीना सिंह कुल तीन बहन और तीन भाई हैं. जिसमें सबसे प्रथम नीना सिंह का स्थान हैं. नीना सिंह की शादी राजस्थान कैडर के आइएएस अफसर रोहित कुमार सिंह के साथ हुई है.

सीबीआई में निदेशक पद पर भी दे चुकी हैं सेवाए

साल 1995-96 के दौरान नीना सिंह राजस्थान की पहली महिला पुलिस कप्तान बनाई गई थीं. जिसके तहत उन्हें सिरोही जिले में पोस्टिंग मिली थी. इसके अलावा नीना सिंह वर्ष 2013 से 2018 तक सीबीआई में निदेशक पद पर भी अपनी सेवाए दे चुकी हैं.

सीबीआई में पोस्टिंग के दौरान नीना सिंह ने सीना बोरा हत्याकांड, जिया खान हत्याकांड जैसे कई चर्चित मामलों की जांच से जुड़ी रही. नीना सिंह 2005 में पुलिस पदक से भी सम्मनित हो चुकी हैं.

सोशल मीडिया से लेकर समूचे बिहार भर में चर्चा

वहीं नीना के सीआईएसएफ की पहली महिला महानिदेशक बनने पर गांव ही नहीं पूरे जिले में खुशी की लहर है. बता दे की साल 1969 में गठित सीआइएसएफ की कमान अब तक पुरुष अधिकारी ही संभाल रहे थे.

CISF के 54 साल के इतिहास में पहली बार किसी महिला अधिकारी को ये कमान सौंपी गयी है. मालूम हो की नीना सिंह 2021 में सीआइएसएफ से जुड़ी थीं. नीना 31 जुलाई 2024 में रिटार्यड होने वाली हैं.

ऐसे में रिटायरमेंट से पहले उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. सोशल मीडिया से लेकर समूचे बिहार भर में वो चर्चा का विषय बनी हुई है.

और पढ़े: कौन बनेगा करोड़पति शो छोड़ रहे हैं अमिताभ बच्चन, नम आंखों से ली आखिरी विदाई

और पढ़े: Ram Mandir Darshan: 22 जनवरी को अयोध्या न आए, PM मोदी ने की लोगों से अपील