BPSC TRE: बिहार शिक्षक भर्ती में इतनी सीटें रह जाएंगी खाली, जानिए वजह

many seats will remain vacant in Bihar teacher recruitment

बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति अपने अंतिम पड़ाव पर है और चयनित नए शिक्षकों को उनका नियुक्ति पत्र जल्द ही मिलने वाला है. ऐसे में एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है.

दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती में सैकड़ों की संख्या में ऐसे अभ्यर्थी भी शामिल हैं, जिनका चयन एक से अधिक स्कूलों के खाली पड़े पदों के लिए किया गया है. आईये जानते है पूरी जानकारी.

बिहार में साल 2023 में दो बार शिक्षक भर्ती परीक्षा

गौरतलब है की बिहार में साल 2023 के दौरान बीपीएससी द्वारा दो बार शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई. जहाँ पहले चरण में चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों ने अपना योगदान दे दिया है.

वहीँ सेकंड फेज में परीक्षा के बाद रिजल्ट प्रकाशित किया जा चूका है और काउंसलिंग प्रक्रिया अभी जारी है. दूसरे चरण के शिक्षकों को उनका नियुक्ति पत्र 13 जनवरी 2024 को सौंपा जाने वाला है.

दो चरणों की शिक्षक भर्ती के बाद भी शिक्षकों की सीटें खाली

Teachers seats remain vacant even after two phases of teacher recruitment
दो चरणों की शिक्षक भर्ती के बाद भी शिक्षकों की सीटें खाली

अब खबर है की बिहार में दो चरणों की शिक्षक भर्ती हो जाने के बाद भी राज्य में शिक्षकों की सीटें खाली रह गई है. मालूम हो की दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति में कुल एक लाख 22 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा ली गई थी.

लेकिन ताजा अपडेट ये है सेकण्ड फेज में लगभग 94 हजार अभ्यर्थियों का ही चयन हुआ है. इसके बाद भी लगभग 14,762 शिक्षकों के पद खाली ही रह जाएंगे.

आने वाली शिक्षक भर्ती में जुड़ेंगे खाली पद

दरअसल इन 14,762 खाली पदों पर उन अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हुआ है, जिनका चयन किसी अन्य खाली पद के लिए भी हो चुका है. सैकड़ों की संख्या में ऐसे कई अभ्यर्थी मौजूद हैं, जिनका चयन एक से अधिक स्कूलों के लिए हो गया है.

नियम के अनुसार कोई भी चयनित विद्यालय अध्यापक केवल एक ही स्कूल में अपना योगदान कर सकता है. ऐसे में लगभग 14,762 पद खाली रह जा रहे हैं. अब आने वाली बिहार शिक्षक भर्ती में इन खाली पदों को समाहित किया जा सकता है.

लगभग 11 हजार नियोजित शिक्षकों का हुआ चयन

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दूसरे चरण में चयनित 94 हजार विद्यालय अध्यापकों में से लगभग 11 हजार नियोजित शिक्षकों का चयन हुआ है. अब अगर नियोजित शिक्षक नया योगदान देते हैं, तो उतने ही पद फिर से भरना पड़ेगा.

फिलहाल बिहार में दूसरे चरण में चयनित शिक्षकों की जिला मुख्यालयों पर चल रही काउंसलिंग औपचारिक तौर पर बुधवार को खत्म होने वाली है. जिसमें पहले चरण के तीन हजार से अधिक चयनित अभ्यर्थी भी शामिल हैं.

बिहार में अब हर साल शिक्षकों की नियुक्ति

बिहार में अब हर वर्ष शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बीपीएससी के माध्यम से परीक्षा आयोजित हो जाने वाली है. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर के अनुसार हर साल अगस्त महीने में शिक्षकों की भर्ती परीक्षा होगी.

वहीँ बिहार में तीसरे चरण में 1 लाख शिक्षकों की भर्ती होगी. शिक्षकों के एक लाख से अधिक पदों के साथ साथ 40506 प्रधान शिक्षक की नियुक्ति के लिए भी बीपीएससी परीक्षा करवाएगा.

और पढ़े: KK Pathak Istifa: केके पाठक के इस्तीफा का लेटर वायरल, अभी जाने क्या है सच्चाई

और पढ़े: BPSC Recruitment 2024: बिहार कृषि विभाग में होगी नई बहाली, इस दिन से करे आवेदन