BPSC Recruitment 2024: बिहार कृषि विभाग में होगी नई बहाली, इस दिन से करे आवेदन

बिहार में इन दिनों नौकरियों की बहार आई हुई है, शिक्षक भर्ती और बिहार एसएससी की भर्तियों के बाद अब बिहार के कृषि विभाग के लिए बंपर बहाली निकाली गई है.
काफी लंबे समय के इंतजार के बाद राज्य के कृषि विभाग में इतने पदों पर भर्ती होने जा रही है. इसकी परीक्षा की जिम्मेवारी बिहार लोक सेवा आयोग को सौंपी गई है. आईये जानते है भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकरी.
बिहार कृषि विभाग में 1051 पदों पर भर्ती
दरअसल बिहार कृषि विभाग में 1051 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया जा चूका है. बीपीएससी के सचिव रवि भूषण ने बताया कि परीक्षा नियमावली बीपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है.
बीपीएससी द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, विभिन्न पदों पर कुल 1051 रिक्तियों के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है.
Bihar Krishi Vibhag Bharti 2024

Source: BPSC
बिहार कृषि विभाग भर्ती 2024 के तहत खाली पदों का विवरण कुछ इस प्रकार है:
- ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर: 866 पद
- एग्रीकल्चर सब डायरेक्टर: 155 पद
- असिस्टेंट डायरेक्टर (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग): 19 पद
- असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लांट प्रोटेक्शन): 11 पद
- कुल खाली पदों की संख्या: 1051 पद
पद और योग्यता की जानकारी
इस भर्ती के लिए आवेदन करने को इच्छुक उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. विभिन्न पदों के लिए विशेष योग्यता की जानकारी नीचे दी गई है:
- बिहार कृषि सेवा कोटि-1 (शष्य) अनुमंडल कृषि पदाधिकारि/उप परियोजना निदेशक/सहायक निदेशक (शष्य) एवं समकक्ष: बीएससी एग्रीकल्चर साइंस
- बिहार कृषि सेवा कोटि- 2: एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग डिग्री
- बिहार कृषि सेवा कोटि-5: इलेक्टिव प्लांट प्रोटेक्शन के साथ स्नातक की डिग्री
- बिहार कृषि अधीनस्थ सेवा कोटि-1, प्रखंड कृषि पदाधिकारि एवं समकक्ष: बीएससी एग्रीकल्चर डिग्री
आयु सीमा एवं छूट
वहीँ उम्र सीमा की बात करे तो आवेदकों की उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 37 साल तक होनी चाहिए. वहीँ आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
- अनारक्षित वर्ग अधिकतम आयु सीमा (पुरुष) : 37 वर्ष
- पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला): 40 वर्ष
- अनारक्षित वर्ग (महिला): 40 वर्ष
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला): 42 वर्ष
क्या रहेगी चयन प्रक्रिया?
बीपीएससी कृषि विभाग भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा तीन विषयों की होगी, जहाँ सामान्य हिन्दी के लिए 100 अंक का एक पत्र होगा.
वहीँ सामान्य ज्ञान का 100 अंक का एक पत्र होगा. संबंधित विषय के 200 अंकों के दो पत्र यानी 400 अंकों की परीक्षा होगी. परीक्षा दो- दो घंटे की होगी. इसमें वस्तुनिष्ठ सवाल पूछे जाएंगे.
बता दे की सामान्य हिन्दी की परीक्षा में पास करना अनिवार्य है. इसमें आपको 30 अंक लाना होगा.
लिखित परीक्षा में सफल होने वालों का 50 अंकों का साक्षात्कार होगा. इस परीक्षा में पूर्व से कार्य करने वाले कर्मियों को कुछ अंकों का वेटेज भी मिलेगा.
कितना लगेगा आवेदन शुल्क?
बिहार कृषि भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपये, एससी-एसटी और महिला उम्मीदवारों को 200 रुपये फीस जमा करनी होगी.
इस दिन से करे आवेदन
आपको बता दे की बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने अब तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं की है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी 2024 से शुरू हो जाएगी.
उम्मीदवार बीपीएससी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 28 जनवरी 2024 तक भरे सकेंगे. इसके अलावा आयोग द्वारा BPSC Assistant Professor Vacancy 2024 के लिए भी नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
Bihar Agriculture Department Recruitment Notification 2024 PDF

Source: BPSC
भर्ती का नाम | बिहार कृषि विभाग रिक्ति 2024 |
आयोग का नाम | बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) |
पद का नाम | विभिन्न |
रिक्तियों की संख्या | 1,051 पद |
कौन कर सकता है आवेदन? | अखिल भारतीय आवेदक आवेदन कर सकते हैं |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
बिहार कृषि विभाग रिक्ति 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू | 15 जनवरी 2024 |
बिहार कृषि विभाग रिक्ति 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 28 जनवरी 2024 |
और पढ़ें: Bihar Teacher Bharti: नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के समय में बड़ा बदलाव, देखे नया टाइमिंग
और पढ़ें: Campus Placement: बिहार के कॉलेज स्टूडेंट्स का हुआ कैंपस प्लेसमेंट, लाखों का मिला पैकेज