बिहार में यहाँ मिलेगा कलकल गिरते झरने का रोमांच, मानसून में आकर्षित हो रहे है टूरिस्ट; खूबसूरत देख नहीं होगा विश्वास

Waterfall in Bihar: वैसे तो देश के टूरिज्म में बिहार अभी बहुत ज्यादा तरक्की नहीं कर पाया है, इसकी कई वजहें हो सकती है लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि बिहार में खूबसूरती की कोई कमी है।

बिहार में रहते हुए भी आप अपने ट्रिप को बेहद ही शानदार और यादगार बना सकते है, और इसी तरह के यादगार ट्रिप के लिए आप बिहार के सबसे फेमस वॉटरफॉल की यात्रा कर सकते है।

ये भी पढ़ें: बिहार का वर्ल्ड फेमस पेड़ा, लालू यादव से लेकर नीतीश कुमार तक है इसके दीवाने, करोड़ों में है कमाई

मानसून के लिए बेस्ट टूरिस्ट प्लेस

अगर आप भी पहाड़ियों से कलकल गिरते पानी से रोमांच करना चाहते है तो आपको बिना सोचे समझे बिहार के कैमूर पहाड़ी में स्थित मांझर कुंड वाटरफॉल चले जाना चाहिए। सासाराम से पूरब-दक्षिण में लगभग 10 किमी की दूरी पर स्थित मांझर कुंड वॉटरफॉल मानसून में बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट बन जाता है।

खूबसूरती मन मोह लेगी

निश्चित रूप से यहाँ गिरते हुए झरने की संगीत सभी को मंत्रमुग्ध कर देती है।  यहाँ का सूर्योदय और सूर्यास्त मनोरम दृष्य देखने लायक होता है।  साथ ही यहाँ तक पहुंचने वाले पहाड़ी पर पथरीले रास्तों से जब आपका सामना होगा तो उसका अलग ही रोमांच होता है।

यह कुंड अपने मनोरम व सुंदर दृश्य के कारण काफी मशहूर है, पहाड़ी पर हरे-भरे पेड़-पौधे के बीच स्थित यह वॉटरफॉल सभी का मन मोह लेती है। यही वजह है कि मांझर कुंड प्रकृतिप्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करता है है उनका फेवरेट प्लेस बन जाता है।

ये भी पढ़ें: गरीबी दूर करने में बिहार टॉप पर, गरीबी दर में रिकॉर्ड कमी; देखिए नीति आयोग के ताजा सूचकांक में बिहार का रैंक

फेवरेट पिकनिक स्पॉट

मांझर कुंड जलप्रपात की प्राकृतिक छटा के पास युवाओं में पिकनिक को ले भी खासा उत्साह रहता है। रोहतास जिले के अलावा अन्य जगहों से लोग हाथ में बर्तन, गैस चूल्हा व अन्य सामान के साथ बाइक व चारपहिया वाहन से मांझर कुंड जलप्रपात के पास पिकनिक मनाने पहुंचते है ।

इस जलप्रपात को महसूस करने के लिए सासाराम जिले के साथ ही कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद और पटना के अलावे देश के अन्य राज्यों से भी पर्यटक पहुंचते है।

ये भी पढ़ें: बिहार में लीजिए जम्मू-कश्मीर वाला मजा, बेहद कम पैसों में हमारे साथ करे ट्रिप प्लान

धार्मिक दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण

मांझर कुंड सिक्ख और हिन्दू धर्म के लिए धार्मिक रूप से भी महत्वपूर्ण है, अनादि काल से ही साधु संतो और ऋषि मुनियों के लिए प्रकृति और एकांत वातावरण साधना के केंद्र रहा है। ऐसे में मांझर कुंड के पास भी कई साधु संतो के कुटिया के रूप में इमारतें मौजूद हैं।

कैसे पहुंचे मंझार कुंड

यह वॉटरफॉल बिहार के राजधानी पटना से करीब 158 किलोमीटर और जिला मुख्यालय सासाराम से सिर्फ 7 से 8 किलोमीटर दूर स्थित है। मांझर कुंड तक जाने के लिए ताराचंडी मंदिर के पास से दाई दिशा की ओर से सड़क बनी हुई हैं।

यह वॉटरफॉल जितना खूबसूरत है उतना ही खतरनाक भी है, इस कुंड में कई बार अचानक से पानी तेजी से बढ़ जाता है ऐसे में जब भी आप यहाँ पहुंचे तो अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।

ये भी पढ़ें: नीति आयोग ने जारी किया Poverty Index, जाने बिहार के किस जिले में कितनी गरीबी? देखें 38 जिलों की पूरी लिस्ट