Kota Patna Special Train: त्योहार के मौके पर कोटा से बिहार के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन; जाने टाइमिंग व रूट

Kota Patna Special Train: त्यौहार का सीजन जैसे ही आता है, वैसे ही बिहार आने वाली सारी ट्रेनें भरने लग जाती है। ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है आसानी से टिकट नहीं मिल पाता।
भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान
इसी परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे के द्वारा कोटा दानापुर दिवाली छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय लिया गया है। मिली रिपोर्ट के अनुसार कोटा से गाड़ी संख्या 09817/09818 कोटा दानापुर कोटा के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलने का निर्णय भारतीय रेलवे के द्वारा लिया गया है।
इस ट्रेन में 3 टियर इकोनॉमी क्लास के 10 कोच उपलब्ध होंगे,वही 2 टियर के दो कोच,स्लीपर के 6 कोच और आखरी में जनरल क्लास के दो कोच उपलब्ध होंगे। लोगों के द्वारा ऐसा कहा जा रहा है कि कोटा से उत्तर प्रदेश और बिहार आने वाले सभी रेलवे यात्रियों को इस ट्रेन के चलने से काफी लाभ और भीड़ से राहत मिलने वाली है।
ट्रेन का टाइमिंग
ट्रेन नंबर 09817 कोटा- दानापुर स्पेशल ट्रेन कोटा स्टेशन से सुबह 9:50 पर खुलेगी।10:43 मिनट पर ट्रेन बरन ,1:00 रुतआई ,1:30 पर गुना ,2:28 अशोकनगर ,4:20 मालाखेड़ी, 5:20 सागर ,6:30 दमोह ,8:30 कटनी ,9:33 मैहर ,10:10 सतना ,रात 12:10 मानिकपुर पहुंचेगी।
अपने निर्धारित समय के अनुसार ट्रेन संख्या 09817 प्रयागराज छिवकी रात 1:50 पर पहुंचेगी, मिर्जापुर रात 3:10, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मुगलसराय सुबह 5:10, बक्सर 6:45, आरा 7:40 ,दानापुर सुबह 8:45 पर आखिरी पड़ाव तक पहुंच जाएगी।
वही बात करें इस ट्रेन की वापसी की तो यह दानापुर रेलवे स्टेशन से सुबह 11:45 पर खुलेगी। आरा, बक्सर ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय मिर्जापुर ,प्रयागराज छिवकी ,मानिकपुर, सतना, मैहर ,कटनी, दमोह ,शगुन, मालाखेड़ी ,अशोक नगर गुना, रुथिआई, बारन होते हुए कोटा सुबह 8:25 पर पहुंच जाएगी।
बिहार आने वाले रेल यात्रियों को मिलेगी राहत
जैसे ही महापर्व छठ नजदीक आता है वैसे ही बिहार को आने वाली सारी ट्रेनें अचानक से फुल होने लगती है। इसको देखते हुए भारतीय रेलवे का एक अच्छा प्रयास कोटा दानापुर फेस्टिवल एक्सप्रेस ट्रेन हो सकता है।
इस ट्रेन के मदद से हर एक बिहारी दीपावली और महापर्व छठ में अपने घर आसानी से पहुंच जाएगा। इन दोनों बिहार आने वाली सारी ट्रेन के बोगी में जनरल क्लास जैसी भीड़ लगी हुई है, ऐसे में स्पेशल ट्रेन की घोषणा से सारे बिहार आने वाले रेल यात्रियों को राहत मिली है।