Big Breaking! एक बार फिर से बिहार में शिक्षकों की छुट्टी पर लगा ग्रहण, दिवाली-छठ में कम मिलेगी छुट्टी

Bihar Teacher Diwali Chhath Holiday: बिहार में लगातार शिक्षा विभाग के तरफ से नए-नए निर्देश जारी हो रहे हैं, लेकिन इस बार निर्देश विद्यार्थियों के लिए नहीं बल्कि शिक्षकों के लिए जारी किया गया है। नए निर्देश में क्या कुछ ऐलान किया गया है आईए जानते हैं विस्तार से…..
बिहार राज्य में नवनियुक्त एक लाख 20 हज़ार नए शिक्षकों विद्यालय का पदस्थापन कार्य शिक्षा दिवस पर 11 नवंबर से 21 नवंबर तक होगा। इन सभी शिक्षकों का वेतन और परिवीक्षा अभिधि विद्यालय योगदान की तिथि से शुरुआत होगा।
शिक्षा विभाग ने जारी किए कड़े निर्देश
इसे लेकर बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के द्वारा बीते बुधवार को सभी जिला अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है। इसको देखते हुए नई जॉइनिंग वाले शिक्षकों के पदस्थापन कार्य 38 जिलों में शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है।
शिक्षा विभाग में कड़े निर्देश जारी करते हुए सभी नए शिक्षकों से अपील की है कि वह अपने ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। अपर सचिव के के पाठक ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि कोई भी नव नियुक्त अध्यापक शहरी क्षेत्र के स्कूलों में पद स्थापित नहीं किए जाएंगे।

11-12 नवंबर तक सबको रहना होगा मौजूद
बिहार शिक्षा विभाग के तरफ से जारी हुए आदेश में साफ-साफ ऐलान कर दिया गया है कि 11 नवंबर से 21 नवंबर के बीच सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक और प्रभारी स्कूल में उपस्थित रहेंगे। नव नियुक्त अध्यापकों का योगदान करने के बाद योगदान प्राप्त जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराए जाएंगे।
बिहार राज्य में दीपावली और महा पर छत की छुट्टी 13 से 21 नवंबर तक चलेगी। वही बात करें प्राइवेट स्कूल की तो वह 11 से 21 नवंबर तक की छुट्टी का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। केंद्रीय विद्यालय पूरे बिहार में 10 से 13 नवंबर तक बंद रहेगी।
दिवाली की छुट्टी के बाद स्कूल पुनः 14 नवंबर को खुल जाएगी। उसके बाद 15 नवंबर को भाई दूज के उपलक्ष में स्कूल को फिर से बंद किया जाएगा। मिली रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय विद्यालय में भी 18 से 20 नवंबर तक महापर्व छठ के लिए छुट्टी दी जाएगी।
यह भी पढ़े:-Youtuber Manish Kashyap को दिवाली पर मिली राहत, हटाई गई NSA की धारा, जमानत भी हुआ मंजूर, जानिए फैसला