Pitru Paksha 2023: झारखंड के पिंडदानियों का पितृपक्ष मेले में आना हुआ आसान, दो प्रमुख घाटों पर इन ट्रेनों का होगा ठहराव

Pitru Paksh 2023: झारखंड के पिंडदानियों का पितृपक्ष मेले में आना हुआ आसान, दो प्रमुख घाटों पर इन ट्रेनों का होगा ठहराव

Pitru Paksha: पितृपक्ष मेला हिंदुओं का एक धार्मिक मेला है,जो गया में हर साल आयोजित किया जाता है। इसमें लोग अपने पितरों को श्रद्धांजलि देने के लिए पिंडदान और तर्पण किया करते हैं। इस बार भी पितृपक्ष मेला( Pitru Paksh Mela) 28 सितंबर से 14 अक्टूबर तक गया में आयोजित किया गया है।

इस मेले के दौरान देश के अलग-अलग राज्यों से लोग गया शहर पिंडदान और तर्पण के लिए पहुंचते हैं। और ऐसे में रेलवे द्वारा झारखंड से गया जाकर पिंडदान करने वाले यात्रियों को ध्यान में रखकर कई ट्रेनों का ठहराव पुनपुन घाट हाल्ट और अनुग्रह नारायण स्नान घाट पर दिया गया है।

तो अगर आप भी झारखंड से गया जाकर अपने पितरों का पिंडदान और तर्पण करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके काम की हो सकती है। रेलवे ने पितृपक्ष मेला को ध्यान में रखते हुए 28 सितंबर से 14 अक्टूबर तक पिंडदान करने गया आने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए 8 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव अस्थाई रूप पुनपुन घाट हाल्ट पर करने का निर्णय लिया है। देखिए ट्रेनों की लिस्ट-

पितृ पक्ष श्राद्ध

पुनपुन घाट हाल्ट पर इन ट्रेनों का ठहराव

संख्या गाड़ी संख्या मार्ग
1 18625/18626 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस
2 18623/18624 इसलामपुर-हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस
3 13243/13244 पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस
4 13347/13348 पटना-बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस
5 13349/13350 सिंगरौली-पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस
6 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
7 13329/13330 पटना-धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस
8 14223/14224 राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस

अनुग्रह नारायण घाट पर 4 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव

इसके साथ आपको बता दे की रेलवे द्वारा अनुग्रह नारायण घाट पर भी 4 जोड़ी ट्रेनों को ठहराव दिया गया है। बता दे की ये घाट अनुग्रह नारायण रोड और चिरैला पौथू के  बीच  में है। देखिए ट्रेनों की लिस्ट-

 

  • गाड़ी संख्या 03383/03384 के गया-डीडीयू-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल के साथ।
  • गाड़ी संख्या 03691/03692 के गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल भी इस स्नान घाट पर ठहरती है।
  • एक और मेमू पैसेंजर स्पेशल गाड़ी संख्या 03381/03382 के गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल भी इस स्नान घाट पर आती है।
  • और अंत में, गाड़ी संख्या 13305/13306 के धनबाद-सासाराम-धनबाद इंटरसिटी पैसेंजर भी इस स्नान घाट पर ठहरती है।

इंतजार की घड़ी समाप्त! रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Indian Railway: अब दानापुर से बेंगलुरु के बीच दिसंबर तक चलेगी ये 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, देखिए न्यू टाइम-टेबल

Good Initiative: बिहार के टेलर की अनोखी पहल, दहेज न लेने वाले लोगों के लिए फ्री में रथ और लाइट