IRCTC Kashmir Tour Package 2023:हवाई जहाज से कश्मीर घूमने का शानदार ऑफर, बंपर छूट के साथ आज ही टिकट बुक करें; जाने पैकेज डीटेल्स

IRCTC समय-समय पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग टूर पैकेज लाता रहता है और इन टूर पैकेज की खास बात यह होती है कि इसमें बहुत सस्ते में किसी भी जगह घुमा जा सकता है।
आईआरसीटीसी एक बहुत अच्छा मौका लेकर आया है जिसमे इस बार आपको कश्मीर घूमने का मौका मिल रहा है। कश्मीर जिसको धरती का स्वर्ग कहा जाता है और जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण पूरे विश्व में मशहूर है, और जहां की पहाड़, बर्फ और खूबसूरत डल झील सब का मन मोह लेती है।
वहां भला कौन नहीं जाना चाहेगा? तो अगर आप भी कश्मीर जाने की सोच रहे हैं तो, चलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको IRCTC Kashmir Tour Package 2023 के बारे मे बताते है।
टूर पैकेज जुड़ी जरूरी बातें
टूर पैकेज का नाम | KASHMIR HEAVEN ON EARTH EX-MUMBAI |
पैकेज code |
WMA50 |
टूर अवधी | 06दिन और 05 रात |
यात्रा कार्यक्रम | 2 अक्टूबर से शुरू होकर 8 नवम्बर तक |
स्थल | गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर और सोनमर्ग |
बोर्डिंग एयरपोर्ट | मुंबई (यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है) |
IRCTC के साथ इतने सस्ते में, एयरप्लेन से घूम आए अंडमान की वादियां, जल्दी करें बुक लास्ट 2 दिन बाकी
ये मिलेगी सुविधाएँ
आईआरसीटीसी द्वारा दी जा रही इस टूर पैकेज में यात्रा के दौरान सभी तरह की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। खाने पीने से लेकर होटल में रुकने और विभिन्न स्थान घूमने के लिए कैब या बस सभी चीजों का इंतजाम आईआरसीटीसी करेगी।
इस टूर पैकेज में एक बार पैसे देने के बाद आपको किसी भी चीज की चिंता नहीं करनी होगी। इसमें आपको ब्रेकफास्ट से लेकर लंच और डिनर तक की सारी फैसिलिटी Irctc द्वारा मिलेगी।
जानिए कितना देना होगा किराया
व्यक्ति संख्या | किराया प्रति व्यक्ति (रुपये) |
---|---|
1 |
51,100 |
2 |
46,000 |
3 |
44,500 |
ऐसे कराए बुकिंग
भारत गौरव योजना के अंतर्गत चलने वाली इस टूर पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट http://www.irctc.com पर जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी भी रजिस्टर्ड आईआरसीटीसी एजेंट से भी इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
IRCTC लाया है शानदार मौका, कीजिए 8 ज्योतिर्लिंगों और शिरडी साईं बाबा के दर्शन वो भी इतने सस्ते में