IRCTC लाया है शानदार मौका, कीजिए 8 ज्योतिर्लिंगों और शिरडी साईं बाबा के दर्शन वो भी इतने सस्ते में

IRCTC लाया है शानदार मौका, कीजिए 8 ज्योतिर्लिंगों और शिरडी साईं बाबा के दर्शन वो भी इतने सस्ते में

भारतीय रेलवे समय-समय पर रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग टूर पैकेज लाता रहता है और इन टूर पैकेज की खास बात यह होती है कि इसमें बहुत सस्ते में किसी भी जगह घूम कर आया जा सकता है।

और इन टूर पैकेज में कोई झंझट भी नहीं होता, रहने खाने से लेकर घूमने के लिए सारी व्यवस्था और होटलों की व्यवस्था तक रेलवे द्वारा की जाती है। ऐसे ही एक टूर पैकेज के बारे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारत गौरव ट्रेन शिर्डी और 8 ज्योतिर्लिंग टूर पैकेज के बारे में बताएंगे।

टूर पैकेज जुड़ी जरूरी बातें

टूर पैकेज का नाम Bharat Gaurav Tourist Train शिरडी और ज्योतिर्लिंग टूर पैकेज
टूर अवधी 13 दिन और 12 रात

यात्रा कार्यक्रम 25 नवंबर से शुरू होकर 7 दिसंबर तक

तीर्थ स्थल 8 ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर, सोमनाथ, ओंकारेश्वर, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग और वाराणसी के काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग और शिरडी साईं बाबा 

बोर्डिंग स्टेशन बिहार का कटिहार स्टेशन

IRCTC Tour Package:अक्टूबर महीने में दक्षिण भारत घूमने का शानदार मौका, बंपर छूट के साथ करें टिकट बुक; जाने पैकेज डीटेल्स

ये मिलेगी सुविधाएँ

आमतौर पर रेलवे द्वारा दिए जा रहे टूर पैकेज में आपको रहने खाने पीने घूमने फिरने और टोपी की व्यवस्था सब पहले से ही मिलती है और आपको उसी में एडजस्ट करना होता है लेकिन इस टूर पैकेज की खास बात यह है कि इसमें आपके पास एक ऑप्शन है जिसमें आप होटल और खाने-पीने की व्यवस्था खुद कर सकते हैं।

Bihar Special: Visit 7 Jyotirlingas with IRCTC, stay and eat all free
Bihar Special: Visit 7 Jyotirlingas with IRCTC, stay and eat all free

इसके अलावा इस टूर पैकेज में आपको केवल ट्रेवल का पैकेज भी उपलब्ध है जिसमें आपको केवल घूमने के लिए पैसे देने हैं इसमें आपको कुछ मेहनत करने की जरूरत नहीं रेलवे द्वारा सारी व्यवस्थाएं आपको की हुई मिलेगी।

और आपके पास ऑप्शन यह भी ऑप्शन है कि आप अपने अनुसार एक या नॉन एसी रूम चुन सकते हैं इसके साथ ही ब्रेकफास्ट लंच और डिनर की फैसिलिटी भी आपको आपके द्वारा चुने गए टूर पैकेज और श्रेणी के अनुसार ही मिलेगी।

जानिए कितना देना होगा किराया

पैकेज    किराया (प्रति व्यक्ति)                         
इकोनॉमी कोच 21,251 रुपये

स्टैंडर्ड कोच 33,251 रुपये

ऐसे कराए बुकिंग

भारत गौरव योजना के अंतर्गत चलने वाली इस टूर पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट http://www.irctc.com पर जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी भी रजिस्टर्ड आईआरसीटीसी एजेंट से भी इसकी बुकिंग कर सकते हैं। भारत में रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेल और आईआरसीटीसी के संयुक्त प्रयास से यह कार्यक्रम किया जा रहा है।