बिहार में 1200 रूपए के महंगे एलपीजी सिलेंडर से मिला छुटकारा, अब मात्र 600 रूपए में पकता है खाना, जानिए कैसे

Got rid of expensive LPG cylinder of Rs 1200 in Bihar

अब आपको मंहगे गैस सिलेंडर लेने की जरूरत नहीं है। बढ़ती महंगाई के बीच ये खबर आपको हैरान कर सकती है, लेकिन बिहार में एलपीजी सिलेंडर (LPG Gas Cylinder)
की आधी कीमत पर भोजन पका कर तैयार किया जा रहा है।

फिलहाल घरेलू यानी 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में आईये जानते है की बिहार में ऐसा कैसे संभव हुआ है?

गोबर गैस की कीमत मात्र 500 से 600 रूपए

दरअसल बिहार के भोजपुर जिले में बिहार का पहला प्रोजेक्ट समुदाय द्वारा संचालित गोबर गैस धन योजना (Gobar Dhan Yojana) के तहत पहला गोबर गैस प्लांट (Gobar Gas Plant) बनाया गया है। फिलहाल इस गोबर गैस प्लांट के जरिये गांव के 8 घरों को गैस उपलब्ध कराई जा रही है, जिसकी कीमत एलपीजी सिलेंडर की आधी है।

जहाँ एक तरफ एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) 1200 रूपए से भी ज्यादा है, वहीं महीने भर मिलने वाली गोबर गैस की कीमत मात्र 500 से 600 रूपए के बीच पड़ती है। जो काफी किफायती भी है।

प्लांट पर खर्च हुए 6.34 लाख रुपये

यह गोबर गैस प्लांट भोजपुर जिले के संदेश प्रखंड के खुटियारी गांव में शुरू किया गया है। खुटियारी गांव में इस प्रोजेक्ट को चालू कराने के लिए लगभग डेढ़ साल तक काम चला।  जिस पर 6.34 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।

यूनिसेफ (Unicef) ने आर्थिक व तकनीकी सहयोग किया है। गांव के 8 घरों को गोबर गैस प्लांट से गैस उपलब्ध हो रही है। कोर्डिनेटर सूर्य बिंद ने बताया कि – “एक माह का गैस खर्च 500 से 600 रुपये हो रहा है।”

प्रतिदिन 350 किलो गोबर की जरूरत

इस गोबर गैस प्लांट से फिलहाल 8 घरों में कनेक्शन दिया गया है। खुटियारी गांव में प्रोजेक्ट को चलाने के लिए एक टीम बनी है। जिसमें अध्यक्ष‍ रवि कुमार (जमीन दाता), सचिव नवलाख यादव, कोषाध्यक्ष सुनिल यादव समेत अन्य शामिल हैं।

टेक्निकल कॉर्डिनेटर ने बताया प्रोजेक्ट को चलाने के लिए प्रतिदिन 350 किलो गोबर की जरूरत है। जिसको टीम में शामिल 8 लोग उपलब्ध कराते हैं।

और पढ़े: Motivation: सब्जी की खेती से बिहार के किसान मालामाल, जमीन लीज पर लेकर किया था शुरुआत आज है लाखों के मालिक

अन्य जगहों पर भी शुरू किया जाएगा प्लांट

टेक्निकल कॉर्डिनेटर सूर्य बिंद ने मीडिया को बताया कि यूनिसेफ की पहल पर यह एक प्रयोग के तौर पर किया गया है। जो की अब पूरी तरह सफल हो चुका है। अब इसे अन्य जगहों पर भी शुरू किया जाएगा।

घरों में गोबर गैस प्लांट से गैस जा रही है। जिसके बहुत से फायदे हैं। पहला फायदा गोबर का इस्तेमाल होने से गंदगी कम होगी। दूसरा ये बहुत किफायती है और तीसरा इस गैस से आग लगने की आशंका बहुत कम है।

और पढ़े: नौकरी से नहीं भरा पेट मजबूरी में खोली हांड़ी चाय की दुकान, अब महिना का लाखों में हो रही है कमाई