Special Train:दशहरा और छठ पर बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी,15 अक्टूबर से चलेगी कई पूजा स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

राजधानी पटना में त्योहारों के इस सीजन में यात्रियों की भीड़ स्टेशनों पर काफी बढ़ जाती है, और रेलवे ने इसी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पहले से तैयारी शुरू कर दी है। आपको बता दे की नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखकर रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रही है।
और इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे ताकि यात्रियों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। आइए आपको बताते हैं दशहरा से लेकर छठ तक चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के बारे में-
दशहरा और छठ पर स्पेशल ट्रेन
फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है और कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के सभी पांचो मंडल और उनके प्रमुख स्टेशनों से खुलने वाली सभी ट्रेनों परिचालन नियमित रूप से किया जाएगा और इनके सीटों की स्थिति जानने के लिए समय-समय पर रिपोर्ट भी देखी जाएगी।
बता दे की 10 अक्टूबर तक और भी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा सकती है दानापुर मंडल के रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि पटना से वैष्णो देवी और पटना से नई दिल्ली मुंबई और बनारस इन जगहों पर स्पेशल ट्रेन को चलाने की तैयारी की जा रही है।
इन्हीं के साथ लखनऊ और बनारस तक भी त्योहारों के सीजन में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह स्पेशल ट्रेन है दशहरा से लेकर दिवाली और छठ पूजा तक परिचालित होगी।
15 अक्टूबर से चलेगी यह स्पेशल ट्रेन
आपको बता दे की दानापुर मंडल के रेल अधिकारियों ने बताया कि 15 अक्टूबर से नवरात्रि दिवाली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो रहा है और पूर्वी मध्य रेलवे ने इसके लिए लिस्ट जारी कर दी है।

ये ट्रेन पटना, बनारस, हाजीपुर, रांची, चेन्नई, सिकंदराबाद, दिल्ली और मुंबई रूटों पर चलेगी। इसी के साथ आपको बता दे की पटना से खुलने वाले नियमित ट्रेन जैसे मगध एक्सप्रेस, श्रमजीवी, संघमित्रा, दानापुर सिकंदराबाद, राजेंद्र नगर कुर्ला एलटीटी, पाटलिपुत्र एलटीटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने पर विचार चल रहा है । इन सभी ट्रेनों का परिचालन 15 अक्टूबर से शुरू होगा।