खुशखबरी! अब बिहार जाना हुआ आसान, रेलवे ने दिवाली और छठ के लिए शुरू की स्पेशल ट्रेन, देखिये पूरी डिटेल्स

दुर्गा पूजा और दशहरे के बाद अब काम पर वापस लौटने का समय है और इसी के साथ आने वाले त्योहार दिवाली और छठ पूजा में घर आने की ललक भी है इसे देखते हुए रेल प्रशासन ने दिल्ली पटना, गुवाहाटी और कानपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।तो अगर आप भी इन जगहों से वापसी कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपके काम की है। जानिए इन सभी ट्रेनों की पूरी डिटेल्स-
एक ओर जहां दुर्गा पूजा और दशहरा के बाद लोग अपने-अपने काम पर लौट रहे हैं वही दूसरी ओर दिवाली और छठ पूजा पर घर लौट कर आने की तमन्ना भी लोगो के मन में है। और ऐसे में भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियो की सुविधा के लिए दिल्ली पटना और गुवाहाटी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
त्योहारों में भीड़ से मिलेगी राहत
आपको बता दे कि ये ट्रेनें इन जगहों से एक -एक फेरा लगाएंगी। ये सभी ट्रेनें कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन से होते हुए रवाना होगी। त्योहारों में लोगों की बढ़ती हुई भीड़ से राहत दिलाने के लिए इन ट्रेनों को रेलवे द्वारा परिचालित किया जा रहा है।
आपको बता दे की इन ट्रेनों के चलने से लोगों को त्योहारों में उमड़ने वाली भीड़ से राहत तो मिलेगी ही, साथ ही अब तक जिसने रिजर्वेशन नहीं किया है उनके लिए भी यह यात्रा का एक माध्यम होगी।
बता दे की दिवाली के मौके पर रेलवे के द्वारा और कई ट्रेनें चलाने की घोषणा रेलवे बहुत जल्द करेगी आने वाले महीने में दिवाली और दिवाली के बाद छठ का त्यौहार है जो खास कर बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण पर्व है।
Para Asian Games 2023: बिहार के लाल का कमाल, चीन से छीन लाया गोल्ड मेडल
हावड़ा से नई दिल्ली अमृत कलश यात्रा विशेष ट्रेन
इसके अलावा रेलवे ने हावड़ा से नई दिल्ली अमृत कलश यात्रा विशेष ट्रेन का संचालन भी करने का निर्णय लिया है आपको बता दे की 28 अक्टूबर को सुबह 8:10 बजे गाड़ी संख्या 02381 रवाना होगी जो देर रात 12:30 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी और सुबह 8:30 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 02382 नई दिल्ली से 1 नवंबर को रात 10:45 बजे खुलकर 5:45 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी और रात 10:10 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंच जाएगी बताते चले कि इन ट्रेनों में 10 स्लीपर और 6 जनरल श्रेणी की बोगी होंगे।
इन विशेष ट्रेनों का होगा परिचालन-

- गाड़ी संख्या 03205, 28 अक्टूबर को शाम 6:45 बजे पटना से रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:00 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी जहां यह ट्रेन 5 मिनट के लिए रुकेगी और दोपहर 1:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 03206, 1 नवंबर को दिल्ली से 10:00 बजे रवाना होगी और शाम 6:00 बजे गोविंदपुरी होते हुए अगले दिन सुबह 4:15 बजे पटना पहुंचेगी। आपको बता दे कि इस ट्रेन में पूरे 16 स्लीपर कोच होंगे।
- गाड़ी संख्या 05656 गुवाहाटी से 27 अक्टूबर को प्रातः 5:15 बजे खुलेगी और 28 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे गोविंदपुरी और 3:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 05655 आनंद विहार टर्मिनल से 1 नवंबर को रात 11:00 बजे गुवाहाटी के लिए रवाना होगी और सुबह 5:55 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी और इसी दिन रात 11:30 बजे गुवाहाटी पहुंच जाएगी। आपको बता दे कि इस ट्रेन में 15 स्लीपर कोच के साथ दो थर्ड क्लास AC और 1 सेकंड क्लास AC कोच शामिल है।