Bihar Pension Scheme: बिहार में 60 साल के ऊपर के बुजुर्गों को हर महीने मिलते है इतने रुपए, जानिए कैसे उठाए योजना का लाभ

बुजुर्ग व्यक्तियों के पेंशन देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है। इसी क्रम में बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना चलाई जाती है। इस योजना का उद्देश्य 60 साल के ऊपर के बुजुर्ग व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
जिससे ऐसे बुजुर्ग अपने खर्चों के लिए किसी और पर निर्भर न रहें। दरअसल इस योजना का मुख्य लक्ष्य बुढ़े लोगों की छोटी-मोटी जरुरतों को पूरा करना है। आईये जानते है की आप इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते है?
बुजुर्गों को हर महीने मिलते है इतने रुपए
अगर किसी बुजुर्ग व्यक्ति की उम्र 60 से उपर और 79 साल से कम है तो ऐसे में सरकार की तरफ से उन्हें हर महीने 400 रुपये मिलते हैं। वहीं 80 साल से अधिक उम्र के बुढ़े व्यक्तियों को प्रत्येक महीने 500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
हालांकि इस योजना की कुछ आवश्यक शर्तें हैं जैसे बुजुर्ग व्यक्ति कभी किसी सरकारी के पद पर ना रहा हो। साथ ही वह बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- वोटर आईडी कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट डिटेल
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले बिहार सरकार के सोशल सिक्योरिटी पेंशन मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम की ऑफिसिअल वेबसाइट या https://www.sspmis.bihar.gov.in/CheckMvpyAadharAuth लिंक पर जाएं।
- यहां मांगी गई जानकारी भर दें।
- अब एक फॉर्म खुलकर आएगा। इसे भरने के बाद मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
- अंत में फाइनल सबमिट पर क्लिक कर दें। ऐसे में आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
यहाँ कर सकते है संपर्क
मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए आप 1800 345 6262 पर संपर्क कर सकते है। जिसकी कार्य अवधी सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक है। इसके अलावा आप वैकल्पिक नंबर 0612-2545002 और 0612-25465210/12 (शुल्क लागू) पर भी सहायता प्राप्त कर सकते है।
और पढ़े: शादी करने की सोच रहे हैं तो जाने बिहार सरकार की नई योजना, सरकार की ओर से मिलेंगे ₹2.5 लाख