Digital Life Certificate: बिहार में पेंशन के लिए नहीं खाना पड़ेगा धक्का, घर बैठे हो जाएगा काम, जानिए क्या है प्रक्रिया

Digital Life Certificate At Home

बिहार के पेंशनरों को लाइफ सर्टिफिकेट (Digital Life Certificate) जमा करने के लिए बैंक या अन्य किसी विभाग में जाने की जरूरत नहीं है। अब पेंशनर घर बैठे अपने पास के डाकघर के पोस्टमैन या ग्रामीण डाक सेवक के जरिये डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जारी करा सकते हैं।

यह सर्टिफिकेट स्वतः संबंधित विभाग को ऑनलाइन पहुंच जाएगा और इसके बाद पेंशन मिलने में कोई रुकावट नहीं आएगी। आईये जानते है क्या है ये योजना और इसकी प्रक्रिया क्या है?

डाक विभाग दे रहा है सुविधा

दरअसल यह सुविधा भारत के सभी डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही है। पटना डिविजन के वरीय डाक अधीक्षक राजदेव प्रसाद ने बताया कि पेंशनरों को हर साल नवंबर माह में बैंक या संबंधित विभाग में लाइफ सर्टिफिकेट पेश करना होता है।

लेकिन दूर-दराज इलाकों के पेंशनरों को बैंक या अन्य विभागों में जाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में डाक विभाग पेंशनरों को घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट प्रदान करने की सुविधा प्रदान कर रहा है।

केवल 70 रुपये का लगेगा चार्ज

इसके लिए पेंशनर को अपना आधार नंबर, बैंक या पोस्ट ऑफिस अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और पीपीओ नंबर पोस्ट मैन को प्रस्तुत करना होगा। जिसकेलिए केवल 70 रुपये का चार्ज (जीएसटी सहित) देना पड़ेगा।

प्रसाद ने बताया कि पेंशनर इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए आप अपने क्षेत्र के पोस्टमैन के साथ-साथ पोस्ट इन्फो मोबाइल एप द्वारा ऑनलाइन अनुरोध भी कर सकते हैं।

शाखा डाकघरों में भी बन रहा लाइफ सर्टिफिकेट

वहीँ पूर्वी प्रक्षेत्र के पोस्‍ट मास्‍टर जनरल (प्रभार) परिमल सिन्हा ने बताया कि प्रधान डाकघरों के साथ शाखा डाकघरों में भी लाइफ सर्टिफिकेट बनाया जा रहा है। ज्ञात हो की पीपीओ नंबर, आधार कार्ड और अंगूठे के निशान के जरिये डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनता है।

पेंशनर के विभाग में यह स्वत: चला जाता है। उन्होंने कहा कि डाकघरों में लाइफ सर्टिफिकेट बिना किसी शुल्क बनाया जाता है। पेंशनर इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

हालांकि इस सुविधा के लिए 70 रुपये शुल्क के रूप में भुगतान करना होता है। पेंशनर अपने नजदीकी डाकघरों से संपर्क कर लाइफ सर्टिफिकेट बनवा सकते है। परिमल सिन्हा ने कहा कि यह सेवा पटना सहित बिहार भर में उपलब्ध करायी जा रही है।

और पढ़े: हो गया खुलासा: इस दिन लांच होगा भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर और मेट्रो ट्रेन, रेलवे ने लगाई मोहर

और पढ़े:छठ पूजा के बाद बिहार से वापस आने वालों को रेलवे का तोहफा, शुरू होगी ये स्पेशल ट्रेनें, जाने टाइम-टेबल