हो गया खुलासा: इस दिन लांच होगा भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर और मेट्रो ट्रेन, रेलवे ने लगाई मोहर

Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे वंदे भारत ट्रेन के माध्यम से पूरे भारत के रेल यात्रियों को जोड़ने में लगा हुआ है, लगातार नेटवर्क बढ़ाने का कार्य चल रहा है| मिली रिपोर्ट के अनुसार बहुत जल्द रेलवे वंदे भारत स्लीपर कोच और मेट्रो ट्रेन लॉन्च करने की तैयारी में है|
इस संबंध में जानकारी देते हुए रेलवे बोर्ड के सचिव मिलिन्द देउस्कर ने गुरुवार को मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा “रेलवे जल्द ही वंदे भारत स्लीपर कोच और वंदे भारत मेट्रो ट्रेन लॉन्च करने की योजना बना रहा है।”
लॉन्च की घोषणा
देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और मेट्रो ट्रेन के लांच होने के सवाल पर जवाब देते हुए भारत के अर्थ मूवर्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शांतनु राय ने कहा अगर सब कुछ ठीक रहा तो हम इसी वृत्तीय वर्ष के भीतर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के पहले प्रोटोटाइप के साथ एक विश्व स्तरीय बेजोड़ यात्रा अनुभव लेकर आएंगे।
जानकारी के लिए आपको बता दे की बी आई एम एल इंटीग्रल एस कोच फैक्ट्री चेन्नई और रेलवे बोर्ड के साथ मिलकर देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन बनाने का काम कर रही है। इसे लेकर तमाम बड़े-बड़े नेताओं के द्वारा बहुत जल्द पटरी पर उतरने की घोषणा की जा चुकी है।
16 कोच के साथ पटरी पर उतरेगी स्लीपर वंदे भारत
अक्टूबर महीने की शुरुआत में भारत के मौजूदा रेल मंत्री अश्विनी वैभव ने सोशल मीडिया पर स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की तस्वीर साझा की थी, और इससे जुड़ी तमाम जानकारी सभी रेल यात्रियों को दी थी।
जानकारी के लिए आपको बता दे की वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेन को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ना के लिए भारतीय रेलवे के द्वारा डिजायन किया जा रहा है। इस ट्रेन में 16 कुछ उपलब्ध होंगे जिसमें 887 रेल यात्री एक बार में सफर कर पाएंगे।
यह भी पढ़े:Good News: रेलयात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा ऐलान; तीन राज्यों के लिए 9 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात