BEd Vs DElEd: प्राथमिक शिक्षक भर्ती में B.Ed अमान्य होने से DElEd वालों की मौज, ज्यादा चयन का मिला मौका, बस करना होगा ये काम

deled candidates have more opportunity for selection in bpsc tre

बिहार में जारी 1.70 लाख शिक्षक भर्ती 2023 (Bihar Teacher Recruitment 2023) के जरिए प्राथमिक शिक्षक बनने की राह पर खड़े बीएड पास अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से करारा झटका लगा है। वहीं इसके विपरीत डीएलएड या बीटीसी या बीएसटीसी पास अभ्यर्थियों की मौज हो गई है।

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आदेश दिया है कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए बीएड पास योग्य नहीं माने जाएंगे। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को मौजूदा फैसला मानने को कहा है इससे साफ है कि बीएड वाले प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे।

B.Ed अमान्य होने से DElEd वालों की मौज

दरअसल बीपीएससी (BPSC) की ओर से बिहार में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों शिक्षकों के 1.70 लाख पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया है। जिसमें प्राथमिक शिक्षक पदों की संख्या 79,943 है।

खास बात यह है कि प्राथमिक पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में ज्यादातर बीएड पास अभ्यर्थी थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन अभ्यर्थियों के बाहर होने से डीएलएड वालों के शिक्षक बनने की राह आसान हो जाएगी।

इसके साथ ही अब कटऑफ में भी गिरावट हो सकती है जिससे अधिकांश डीएलएड वाले अभ्यर्थी आसानी से प्राथमिक शिक्षक बन जाएंगे।

DElEd वाले जल्दी से कर ले ये काम

वहीँ बीपीएससी ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती में DElEd वाले अभ्यर्थियों के लिए 5 सितम्बर 2023 को एक जरुरी नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें उनके प्रमाण पत्र अपलोड करने से सबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए है।

इस अधिसूचना के अनुसार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के वर्ग 1 से 5 के अभ्यर्थी 09 सितम्बर से 11 सितम्बर 2023 के बीच आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर अपने डैशबोर्ड में लॉगिन करके Diploma In Elementary Education (DElEd) सबंधी प्रमाण पत्र अपलोड करेंगे।

BPSC issued notice for candidates with DElEd in primary teacher recruitment
बीपीएससी ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती में DElEd वाले अभ्यर्थियों के लिए जारी किया नोटिस

इसके साथ ही यदि किसी अभ्यर्थी ने B.Ed के प्रमाण पत्र को उलोड किया है और वे D.El.Ed का प्रमाण पत्र भी धारित करते है तो ऐसे में वो D.El.Ed का प्रमाण पत्र अपलोड करेंगे।

3 लाख 90 हजार बीएड डिग्रीधारियों को हाथ लगी निराशा

सुप्रीम कोर्ट के ताजा निर्णय से बिहार के लगभग 3 लाख 90 हजार बीएड डिग्रीधारियों को बड़ी निराशा हाथ लगी है। बीपीएससी की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में प्राथमिक विद्यालयों के लिए तीन लाख 90 हजार बीएड वाले अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है।

वहीँ प्राथमिक शिक्षक भर्ती (Primary Teacher Bharti) में डीएलएड वाले अभ्यर्थियों की संख्या भी 3 लाख 80 है। जिसमें बिहार से ज्यादा दूसरे राज्य के अभ्यर्थी शामिल हैं।

इधर, बीपीएससी के सचिव रवि भूषण ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आलोक में शिक्षा विभाग से मार्गदर्शन लिया जाएगा। इसके बाद ही आगे कोई निर्णय होगा।

और पढ़े: Bihar STET Exam 2023: बिहार में STET परीक्षा के सवाल रहे कठिन, अभ्यर्थियों को मिलेगा शिकायत का मौका, कितनों की छूटी परीक्षा

और पढ़े: Good News: त्योहार के अवसर पर रेलवे द्वारा बिहार के यात्रियों को तोहफा, इन ट्रेनों का किया गया अवधि विस्तार, देखें पूरी लिस्ट

और पढ़े: बिहार का अनोखा स्कूल, लाखों का पैकेज छोड़ घने जंगलों में पति पत्नी चला रहे गुरुकुल, स्कूल फीस है मात्र 1 किलो चावल