Bihar STET Exam 2023: बिहार में STET परीक्षा के सवाल रहे कठिन, अभ्यर्थियों को मिलेगा शिकायत का मौका, कितनों की छूटी परीक्षा

STET exam questions remained difficult in Bihar

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बिहार में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 4 सितंबर से 15 सितंबर 2023 के बीच आयोजित किया जा रहा है। जिसके पहले दिन पेपर-एक और पेपर-दो की परीक्षा हुई।

जहाँ पेपर-एक के प्रश्न कठिन थे तो वहीं सामाजिक विज्ञान के आसान थे। बाकी अन्य विषयों के प्रश्न सामान्य थे। वहाँ अभ्यर्थियों को सवालों से सबंधित शिकायतों के लिए भी मौका दिया जाएगा।

बिहार में STET परीक्षा के सवाल रहे कठिन

दरअसल बिहार एसटीईटी परीक्षा के पहले दिन ही ऑनलाइन परीक्षा केंद्र से बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि गणित की त्रिकोणमिति से दस प्रश्न कंफ़्यजिंग थे। वहीं पेपर-दो में भौतिकी, रसायन शास्त्रत्त्, अर्थशास्त्रत्त् से प्रश्न कठिन थे।

बता दे की बिहार के 7 जिलों में STET की ऑनलाइन परीक्षा हो रही है। जिसके लिए कुल 35 केंद्र बनाए गए हैं। रोजाना लगभग 35 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचने के कारण कई अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई। पहली पाली में अंतिम प्रवेश 9.30 बजे था।

कितनों की छूटी परीक्षा?

इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचने के कारण 15 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। जिस कारण इन अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई। प्रथम पाली में अंतिम प्रवेश 9.30 बजे था, लेकिन कई अभ्यर्थी 9.35 में पहुंचे और उन्हें केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया।

दूसरी पाली के लिए अंतिम प्रवेश 2.30 बजे था। कई अभ्यर्थी 2.30 बजे के बाद पहुंचे।लेकिन कई अभ्यर्थी 9.35 में पहुंचे और उन्हें केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। दूसरी पाली के लिए अंतिम प्रवेश 2.30 बजे था। कई अभ्यर्थी 2.30 बजे के बाद पहुंचे।

अभ्यर्थियों को मिलेगा शिकायत का मौका

बिहार बोर्ड के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा देते समय अगर अभ्यर्थियों को प्रश्नों को लेकर कोई दिक्कत हो तो इसके लिए उन्हें शिकायत करने का मौका मिलेगा।

परीक्षा समाप्त होने के बाद बोर्ड पोर्टल खोलेगा और उस पर संबंधित अभ्यर्थी शिकायत दर्ज कर पायेंगे। अभ्यर्थी जो शिकायत करेंगे, उसकी जांच के बाद बोर्ड उस पर निर्णय लेगा।

Bihar STET Exam 2023: परीक्षा केंद्र में जाने से पहले ध्यान रखें ये बातें

  • पेंसिल और बॉल पेन लेकर ही जाएं।
  • पुस्तक, नोट बुक, कैलकुलेटर, घड़ी, पेजर्स, सेलफोन आदि लेकर जाने पर पाबंदी।
  • जूता-मोजा पहन कर नहीं जाएं।
  • प्रवेश पत्र में निर्धारित जगह पर वीक्षक से हस्ताक्षर जरूर करवा लें।
  • जब तक परीक्षा समाप्त नहीं हो जाएं, केंद्र से बाहर नहीं जाएं।
  • परीक्षार्थी की तस्वीर और अन्य बायोमेट्रिक सूचनाएं भी ली जाएंगी।
  • सभी अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी।
  • इसके अलावा बाएं हाथ के अंगूठे का निशान दर्ज करना होगा। सभी की वेब तस्वीर भी ली जाएगी।

इसके अलावा अभ्यर्थियों को किसी तरह की दिक्कतें होने पर वे बिहार बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर फोन कर सकते हैं। बोर्ड ने दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को लेखक रखने की सुविधा दी है।

और पढ़े: Bihar Teacher Recruitment: माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में नहीं भरेंगी सीटें, इस विषय में होगा तगड़ा कम्प्टीशन, जानिए वजह

और पढ़े: बिहार में है ताजमहल से भी सुंदर यह इमारत! मुगल काल में हुआ था निर्माण, देश विदेश से पहुंचते है पर्यटक