कॉन्स्टेबल से SDM बने दीपक, मेहनत से बदल डाली अपनी किस्मत, ऐसे मिली सफलता

Deepak became SDM from constable

इंसान मेहनत से अपनी किस्मत बदल देता है, कुछ ऐसा ही कर दिखाया है दीपक सिंह ने, जो कॉन्स्टेबल से सीधा डिप्टी कलेक्टर यानी एसडीएम बन गए है.

दीपक सिंह ने UPPCS 2023 के फाइनल रिजल्ट में 20वीं रैंक हासिल की है. आईये जानते है उनकी सफलता की कहानी (Success Story).

सिपाही से सीधे एसडीएम के पद पर पहुंचे दीपक

फिर से एक गरीब किसान के बेटे ने अपनी मेहनत से अपनी किस्मत बदल डाली है और वो सिपाही से सीधे एसडीएम के पद पर पहुंच गए है. यह कारनाम कर दिखाया है उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के दीपक सिंह ने.

उन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (UP PCS) 2023 में 20वीं रैंक हासिल किया है. जिसके बाद अब वो डिप्टी कलेक्टर यानी एसडीएम बनेंगे.

सरकारी नौकरी के बाद भी नहीं छोड़ा अधिकारी बनने का सपना

Deepak Singh got 20th rank in the final result of UPPCS 2023
दीपक सिंह को UPPCS 2023 के फाइनल रिजल्ट में मिली 20वीं रैंक

वर्ष 2018 में दीपक सिंह ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में कॉन्स्टेबल की नौकरी हासिल की थी और इस वक्त उनकी पोस्टिंग हरदोई जिले में हैं. सरकारी नौकरी प्राप्त कर लेने के बाद भी उन्होंने अधिकारी बनने का सपना नहीं छोड़ा.

उन्होंने नौकरी के साथ-साथ प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अपनी तैयारी जारी रखी और मेहनत से अपनी किस्मत पलट डाली. कॉन्स्टेबल दीपक सिंह ने यूपी पीसीएस 2023 फाइनल रिजल्ट में 20वां स्थान हासिल किया.

जिसके बाद अब वे डिप्टी कलेक्टर यानी एसडीएम बनेंगे. उनकी इस कामयाबी पर उनके साथी और गांव के लोग बेहद खुश हैं. दोस्त, पड़ोसी और रिश्तेदार बधाई दे रहे हैं.

किसान के बेटे ने कर दिखाया कमाल

दीपक ने बताया कि वह एक निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं. उनके पिता का नाम अशोक कुमार है, जो की पेशे से एक किसान हैं. उनकी माता कृष्णा एक कुशल गृहिणी हैं.

दीपक की प्रारंभिक शिक्षा बाराबंकी से हुई है. जिसके बाद उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. 2018 में दीपक का चयन यूपी पुलिस में बतौर सिपाही के पद पर हुआ था और फिलहाल वह हरदोई जनपद में तैनात हैं.

2023 में दीपक ने यूपीपीसीएस की परीक्षा दी तो प्री और मेन्स एग्जाम क्लियर करने बाद 12 जनवरी 2024 को पीसीएस इंटरव्यू के लिए शामिल हुए थे. उन्होंने इस बार पूरे यूपी में 20वां स्थान हासिल किया है.

Conclusion

दीपक सिंह अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता पिता और अपने गुरुजनों को देते हैं. उनके गांव में खुशी का माहौल है. जिसे पता चल रहा है कि जिले के एक होनहार दीपक, सिपाही से पीसीएस बना है.

सभी उनसे मिलने के लिए दीपक को फोन कर रहे हैं. लेकिन दीपक अभी हरदोई जिले में पोस्टेड होने की वजह से अपने गांव नहीं आ सके.

UPPSC PCS Toppers List 2024 में टॉप 20 अभ्यर्थियों में कुल 13 पुरुष और 7 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. वहीँ देवबंद सहारनपुर के रहने वाले सिद्धार्थ गुप्ता (UPPSC PCS Topper Siddharth Gupta) ने प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में टॉप किया है.

और पढ़ें: BPSC Sucess Story : पति का किताब पढ़ कर पत्नी बन गई बीएससी की अफसर कह दिया बड़ी बात

और पढ़ें: Delhi Home Guard Vacancy 2024: होम गार्ड के 10258 पदों के लिए बंपर भर्ती, आवेदन से पहले जाने जरुरी बातें