|

BPSC Sucess Story : पति का किताब पढ़ कर पत्नी बन गई बीएससी की अफसर कह दिया बड़ी बात

हर किसी के घर में कई सिलेबस पर आधारित किताब जरूर होते हैं। लेकिन बिहार की एक ऐसी सक्सेस स्टोरी है जिसको अगर आप पढ़ेंगे तो आप भी इंस्पायर जरूर हो जाएंगे। दरअसल पति के किताब को पढ़कर पत्नी बीएससी की परीक्षा में सफल हुई अब अफसर बन चुकी है।

आपको बता दूं कि 68वी बीएससी की परीक्षा का परिणाम आ चुका है। जिसमें कई छात्र ने अपना परचम लहराया है। इसी के साथ बिहार की एक और महिला ने प्रथम प्रयास में ही बीएससी में अपना परचम लगाया है और वह अफसर बन चुकी है।

पहले प्रयास में बनी अफसर 

आपको बता दूं कि 64वी बीपीएससी की परीक्षा का परिणाम आ चुका है। वहीं बिहार की डॉक्टर विभा भारती ने पहले प्रयास में परचम लहरा दिया है। दरअसल विभा कुमारी बीएससी की परीक्षा में 31वां स्थान लाकर कला संस्कृति विभाग में पदाधिकारी बन चुकी है।

पति के किताब पढ़ कर बनी अफसर

डॉ विभा कुमारी बताती है कि उनके पति पहले बीएससी की तैयारी किया करते थे। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलने के बाद उनके घर में किताब ऐसी रखी रहती थी। इसके बाद उन्होंने इस किताब को पढ़ा और कड़ी मेहनत की और इसके बाद वह अभी अफसर बन चुकी है।

डॉ विभा कुमारी बताती है कि वह हर रोज 4 से 5 घंटे लाइब्रेरी जाकर पढ़ती थी। इसके साथ-साथ वह मुजफ्फरपुर के तुर्की स्थित b.ed कॉलेज में लेक्चरर भी है इसके बावजूद व कड़ी मेहनत के बाद वह बीपीएससी में अफसर बन चुकी है।

संगीत में रही है गोल्ड मेडलिस्ट

डॉ विभा कुमारी बताती है कि प्रारंभिक शिक्षा उनका मुजफ्फरपुर जिला के एक गांव से हुई है। इसके बाद वह चैंप मैन स्कूल से मैट्रिक पास की उसके बाद वह बिहार यूनिवर्सिटी से संगीत में पीजी की और वह बड़ी मेहनत के बाद b.Ed कॉलेज तुर्की में लेक्चर है और फिर उन्हें बीएससी में सफलता मिली और वह अभी अफसर बन चुकी है।